Latest update Social news

नव वर्ष पर जिला ग्रंथालय सेंट्रल लाईब्रेरी में हुआ सफाई मितानो का पुष्प गुच्छ से सम्मान

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,1 जनवरी 20234: स्वच्छ भारत अभियान जो की भारत सरकार की महत्वकान्छी योजना है l महात्मा गांधी जी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी।

लाला जगदलपुरी सेंट्रल लाईब्रेरी में नव वर्ष के उपलक्ष्य मे सफ़ाई कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मान दिया गया l जिसमें ग्रंथालय कर्मचारी संजू ध्रुव, हेमा कुशवाहा व अनुमेहा पामभोई ,ज्योति भारती, जय बंजारे, सौरभ देवांगन, हरीश साहू व अन्य पाठक गण उपस्तिथि थे ।

यह अभियान स्वच्छता को प्रोत्साहन करने चलाया गया है और आज के दिन नगर निगम जगदलपुर द्वारा भी जनता से अपील की गयी है की स्वच्छता दीदी भैया को नव वर्ष पर सम्मानित अवश्य करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *