Social news

8मार्च2025 को उच्च प्राथमिक शाला बागबेड़ा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में ग्राम बागबेड़ा की 70 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गांव के पुजारी श्री लछन पोटाई को आमंत्रित किया गया था

8मार्च2025 को उच्च प्राथमिक शाला बागबेड़ा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में ग्राम बागबेड़ा की 70 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गांव के पुजारी श्री लछन पोटाई को आमंत्रित किया गया था

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभा कक्ष में प्रवेश करते ही दादी माताओं का सभीने खड़े होकर तालियां बजाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया इसके बाद दाढ़ियों द्वारा ही सरस्वती माता के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम कार्यक्रम में आमंत्रित 70वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं का शाला परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ देकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया इसके बाद संस्था के प्रधान अध्यापक श्री लक्षण सेठिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने विचार रखे इसके पश्चात संस्था के शिक्षक श्री बुधराम मांडवी ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में अपने विचार रखे इसके बाद शिक्षक श्री मंगल राम गावड़े ने प्राचीन एवं आधुनिक भारत में महिलाओं की स्थिति के बारे में तुलनात्मक जानकारी दी तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक महतारी वंदन योजना का लाभ लेने प्रोत्साहित किया

इसके बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन हुआ इसके बाद आमंत्रित मातृशक्तियों द्वारा अपने अनुभव सबके साथ साझा किया गया तत्पश्चात सभी आमंत्रित 18 दाढ़ियों को शाला परिवार की ओर से उपहार के रूप में सप्रेम एक एक सदी भेंट की गई यह सादिया शाला परिवार के कर्मचारियों के सहयोग राशि से खरीदी गई थी जीवन में पहली बार ऐसा स्वागत ऐसा अभिनंदन ऐसा सम्मान और उपहार पाकर सभी दादी माताएं बहुत ज्यादा खुश नजर आई इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि ये सभी स्वयं अशिक्षित और गरीब होकर भी अपने जीवन को बहुत ही खूबसूरत ढंग से जिया अपने घर परिवार को बिखरने नहीं दिया परिवार को एक सूत्र में पिरो के रखा अपने कठिन आर्थिक परस्थितियों से गुजरते हुए अपनी ईमानदारी और खून पसीने की कमाई से घर का सफल संचालन किया और आज भी कर रहे है इन्हें अपनी जिंदगी के अंदर आज तक कभी कोई उचित सम्मान और उपहार नहीं मिला कार्यक्रम के अंत में सभी दादी माताओं को स्वल्पाहार दिया गया तथा उनसे आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया

इस कार्यक्रम में संस्था के सभी कर्मचारी छात्र छात्राएं और गांव के ग्रामीण उपस्थित थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक श्री बुधराम मांडवी श्री मंगल राम गावड़े एवं सभी छात्र छात्राओं का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान रहा पहली बार इस प्रकार के आयोजन से सभी ग्रामीण एवं छात्र छात्राएं बहुत ही क्या खुश थे महिलाओं के नाम इस प्रकार है बुधनी पोटाई पांचों कुलदीप , गांगों पोटाई ,डरो पोटाई, टेढ़गी पोटाई, मोहंती यादव, झुनकी पोटाई , बुकाय कोर्राम, लखमी कोर्राम, सिदो पोटाई,लछन दाई यादव, सुगोनती यादव, डारों पोटाई ,सोनी कोर्राम, सूकड़ी कोर्राम, सुलबत्ती (परित्यक्त), हिरदय पोटाई (विधवा), मैनी पोटाई (विधवा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *