Social news

38वी वाहिनी भा०ति०सी०पुलिस बल द्वारा 15 मई को माड़ क्षेत्र के माओवादी प्रभावी क्षेत्र रायनार में नवीन कैम्प स्थापित किया गया है,

रायनार में स्थापित किए गया नवीन कैम्प

नारायणपुर, 15 मई 2025 38वी वाहिनी भा०ति०सी०पुलिस बल द्वारा 15 मई को माड़ क्षेत्र के माओवादी प्रभावी क्षेत्र रायनार में नवीन कैम्प स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना, सामुदायिक विकास को बढ़ाना तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजना को स्थानीय जनता के बीच पहुंचाना है। बल द्वारा सरकार की नीति को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के अति संवेदनशील एवं अति पिछड़ा क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कला कौशल विकास और खेल-कूद जैसी आवश्यक सेवाएँ प्रदान करने तथा माओवादी पर अंकुश लगाने का कार्य किया जाएगा और भारत सरकार की माओवादी उन्मूलन नीति को साकार करते हुए एक और ऐतिहासिक कदम की ओर अग्रसर करते हुए उक्त कैम्प की स्थापना श्री अनवर ईलाही, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (बैगलुरू), श्री संजीव रोलबा उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर), श्री सिद्धार्थ कुमार कमाण्डेंट 38वीं वाहिनी श्री राजीव गुप्ता कमाण्डेंट 45वीं वाहिनी, श्री मनोज बहुगुणा द्वितीय कमान क्षेत्रीय मुख्यालय (बैगलुरू), श्री ज्ञान चन्द उप सेनानी 38वीं वाहिनी, श्री राकेश कुमार सहा०सेनानी 38 वी वाहिनी एवं श्री प्रशान्त देवांगन, डी०एस०पी० नक्सल सैल, जिला नारायणपुर की उपस्थिति में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *