Politics

स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्मचारी हुए साम्मानित

स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के विभिन्न विभागांे के अधिकारी कार्मचारी हुए साम्मानित

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 15 अगस्त 2024// स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालो में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत परियोजना बेनूर के सहायक ग्रेड तीन ज्योति सलाम, कस्तुरमेटा के आंगनबाड़ी कार्यकार्ता कुन्ती सूर्यवंशी, श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक शेखर देवागंन, डाटा एन्ट्री आपरेटर अमृत लाल मण्डावी, जनसंपर्क विभाग के जिला समन्वयक सुरेश्वर निषाद, चौकीदार सियाराम नाग, कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम सहायक इन्द्र कुमार केमरो, उद्यान विभाग के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी सनत कोर्राम, माली अमलू नाग, लिन्गो मुदियाल कॉलेज के डॉ. रतना नशीने, सहायक प्रोपेसर डॉ. नीता मिश्रा, क्रेडा विभाग के मेकेनिक यशवंत बेलसरिया, सागर मांझी, तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड 03 दिशा नेताम, पटवारी कैलाश मांझी, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, नगर सेना कार्यालय के हवलदार विरेन्द्र पुजारी, जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राचार्य कमलेश सिंह, सहायक ग्रेड 03 राधेराम कश्यप, एसडीएम कार्यालय के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सरिता कोर्राम, शिक्षा कार्यालय से मन्हेर सिंह नुरेटी, प्रधान पाठक सुकड़ी उसेण्डी, सहायक ग्रेड 03 सुरेन्द्र कुमार नाग, कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महेश कुमार सलाम, रस्सूराम वड्डे, वन विभाग से वनरक्षक सेवक राम कश्यप, कसरी कावड़े, जीआर कुमेटी, नोकुल यदु, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत बेनूर से केशवचंद्र साहू, नेलवाड़ से खेमेश्वरी कल्लो, आकाबेड़ा से महेश्वरी कोर्राम, नारायणपुर से लवली हवलदार, ऐहनार से कुसुम नाग, बड़ेजम्हरी से साजना साहू, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शिव कुमार साहू, भूषण यादव, प्रधान आरक्षक संदीप बेलसरिया, विकास शांडिल्य, जयराम कावड़े, सुकमन सलाम, आरक्षक संतोषी यादव, बुधराम गोटा, कविता नेताम, पिंकी कावड़े, कलेक्टर कार्यालय से सहायक ग्रेड 02 डाकेश्वरी पात्र, प्रखर रनघाटी, तहसील कार्यालय कोहकामेटा से पटवारी दित्यानी कुमेटी, योगिता ध्रुव, जिला पंचायत से रमेश करंगा, सन्नूराम, आदिवासी विकास विभाग से अधीक्षिका सुनिता कौडो़, मकसोली के अधीक्षक विनोद मिश्रा, गीदमबेड़ा के शिक्षक भागेश्वर पात्र, आयुर्वेद विभाग से बीना खोब्रागढ़े, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर अमित शील, शिक्षा विभाग से प्राचार्य रामलाल देवांगन और हुमन लाल साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *