दीपावली में अधिकारी को निलंबन का तोहफा, फटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन वाला इश्तेहार जारी करना पड़ा महंगा, फ़ौरन निकला आदेश…
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमलावर स्थिति में है। दिलचस्प बात यह है कि कभी अपराधों को लेकर तो कभी सरकारी काम-काज के तौर-तरीकों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ पार्टी को एक के बाद एक ऐसे मुद्दे हाथ लग रहे है, जिससे शासन-प्रशासन की फजीहत हो रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का बताया जाता है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा होर्डिंग में चस्पा एक इश्तेहार सुर्खियों में है। इसके साथ ही छोटे पर्दे पर निलंबन आदेश भी खूब वायरल हो रहा है।
इसमें बताया गया है कि फटाखे जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तय गाइडलाइन से जुड़ा विज्ञापन जारी करने पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के जन संपर्क अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस विज्ञापन में राज्य के कद्दावर मंत्री ओपी चौधरी की तस्वीर भी चस्पा है। विज्ञापन में दर्ज इबारत के साथ मंत्री जी की तस्वीर नजर आने पर यह विज्ञापन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया में होर्डिंग की तस्वीरों के साथ एक अधिकारी के निलंबन का आदेश भी चस्पा नजर आ रहा है। इस आदेश की हकीकत जानने के लिए न्यूज़ बस्तर की आवाज ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के कर्ताधर्ताओं से भी संपर्क किया। लेकिन कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। अधिकारीयों ने मामले को ‘उच्च स्तर’ का मामला बता कर कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।