Special Story

अधिकारी-कर्मचारियों ने सदभावना दिवस पर ली देशवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना की शपथ

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 18 अगस्त 2023/ राज्य शासन के निर्णयानुसार देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सदभावना दिवस के रूप में मनाये जाने के परिप्रेक्ष्य में कार्यालय कमिश्नर बस्तर संभाग जगदलपुर सहित जिला कार्यालय और सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सम्पूर्ण देशवासियों के बीच भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने की शपथ ली। वहीं सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर कार्यालय कमिश्नर बस्तर संभाग में उपायुक्त श्री बीएस सिदार ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भावनात्मक एकता और सदभावना की शपथ दिलाई। वहीं जिला कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर श्री एआर राना ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भावनात्मक एकता और सदभावना की शपथ दिलाई। इसके साथ ही अन्य कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों ने सदभावना दिवस पर देशवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *