न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर /04/8/2024 – मालक परिवहन संघ जिला नारायणपुर के नव नियुक्त पदाधिकारीयों का शपथग्रहण समारोह 3 अगस्त 2024को शाम 6.00बजे से रखा गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रजनू नेताम उपस्थित थे। शंकर मैरिज हॉल में नारायणपुर मालक परिवहन संघ ने इस कार्यक्रम का आयोजन को सफल बनाया परिवहन संघ के सदस्य पदाधिकारी सभी मौजूद थे। सचिव पद के लिए रुपेश देवांगन को चुना गया जबकि उपाध्यक्ष पद पर रमेश जैन पद ग्रहण किया।
शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत मंच संचालन सोना राम साहू द्वारा करते हुए सभी उपस्थित संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अतिथियों और समस्त पत्रकार बंधुओ का स्वागत किया गया,जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी की छाया प्रति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसके बाद अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी गई, एवं संघ को एकजुट होकर सभी ट्रक मालिको के हित एवं जिले के विकास एवं जिले को युवकों को संघ के माध्यम से रोजगार प्रदान करने हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु योगदान देने कहा गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को शपथ दिलाई गई सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष रूपसाय सलाम के द्वारा नवनिर्वाचित रमेश जैन को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई, जिसके पश्चात कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजनू नेताम द्वारा नवनियुक्त रूपेश देवांगन को जिला सचिव पद की शपथ दिलाया गया।
शपथ ग्रहण समारोह की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष किशोर आर्य द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, सदस्यो एवं पत्रकार बंधुओ का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा गया कि हमारी संघ सदैव संघ के हित में कार्य करेगी और हमारा प्रयास रहेगा सभी ट्रक मालिको की सभी परेशानियों को संघ के सहयोग से दूर किया जा सके।
जिसके बाद नवनियुक्त रूपेश देवांगन ने अपने संबोधन में मालक परिवहन संघ के सभी सदस्यों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया जिसके बाद सभी शपथ ग्रहण में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा ताली की गड़गड़ाहट से युवा सचिव में जोश भर दिया जिसके बाद रूपेश देवांगन ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि यह मालक परिवहन संघ केवल व्यापारी वर्गो एवं सेठो का नही है इस परिवहन संघ में जिले से लेकर सभी ग्रामीणों का भी हक है, अगर कोई भी जिलेवासी संघ में ट्रक लगाना चाहता है हमारा संघ उनका पूरा सहयोग करेंगे,और हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जिले में आज 2 माइंस प्रारंभ हुआ है आगे भी और माइंस प्रारंभ शुरू होने कि संभावना है जिसमे स्थानीय लोगो को रोजगार मिले और अधिक से अधिक स्थानीय लोग अपना ट्रक लगाए जिसमे मालक परिवहन संघ हमेशा उनके साथ रहेगा। साथ ही समारोह में उपस्थित पत्रकार बंधुओ से भी संघ के साथ हमेशा खड़े रहकर संघ के सदस्यो के हित में आवाज उठाने, उनको समय से भुगतान,जिले का विकास,एवं वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या ओरछा – छोटेडोंगर से नारायणपुर मुख्य मार्ग की जर्जर स्तिथि से निपटने में सहयोग देने के साथ ही जिसमे पत्रकार बंधुओ द्वारा लगातार सड़क के मामलो को उठाकर जिला प्रशासन एवं राज्य शासन तक सभी संघ के सदस्यो की बात पहुंचाने हेतु निरंतर प्रयास करने हेतु आग्रह किया गया।
आपको बता दे हाल ही में नारायणपुर मालक परिवहन संघ में रिक्त पड़े दो पदों पर चुनाव संपन्न हुआ। सचिव पद के लिए रूपेश देवांगन ने विजय प्राप्त की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर रमेश जैन विजयी हुए। पूर्व में सचिव विक्रम बैस का आकस्मिक निधन और उपाध्यक्ष अजय जैन द्वारा इस्तीफा देने के कारण ये पद रिक्त हो गए थे, जिससे संघ की गतिविधियाँ प्रभावित हो रही थीं।
सचिव पद के लिए रूपेश देवांगन, कृष्ण कुमार गुप्ता और प्रफुल्ल जैन ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें रूपेश देवांगन को 92 मत मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए रमेश जैन, सूरज देवांगन और राजेन्द्र प्रजापति ने नामांकन भरा, जिसमें रमेश जैन को 91 मत प्राप्त हुए।
उक्त शपथ ग्रहण समारोह का समापन की घोषणा मालक परिवहन संघ के सदस्य सुदीप झा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, पदाधिकारियों ,सदस्य, एवं पत्रकार बंधुओ का कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त करते हुए किया गया।