Politics

जगदलपुर में जिला अधिवक्ता संघ की आम सभा संपन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी की गई चर्चा

जिला अधिवक्ता संघ की आमसभा 7 जून की दोपहर 2:15 बजे से अधिवक्ता संघ के ग्रंथालय भवन में रखी गई थी। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरुण दास ने बताया

इस सभा का मुख्य बिंदु लोक अदालत का बहिष्कार था क्योंकि न्यायाधीश गंड अधिवक्ताओं की मांग पूरी नहीं करते हैं हम अपना इस अधिकार को लोक अदालत के बहिष्कार के माध्यम से पहुंचाना चाहते हैं और जो दूसरा मुद्दा था फीस बढ़ोतरी के मामले में वह आमसभा में पास कर दिया गया है और जो कनिष्ठ के संबंध में था उसको भी आमसभा ने पारित किया और कनिष्ठ शब्द को विलोपित किया।


अधिवक्ता संघ सचिव लिखेश्वर जोशी ने बताया कि ये आम सभा बहुत ही बढ़िया रही और सबसे बड़ी हमारी उपलब्धि यह रही कि चार महीने के नवीन काल में आमसभा करवाई हमारी उपलब्धि है और कई वरिष्ठ अधिवक्ता इस बात के लिए हमारी तारीफ भी किए हैं..

बाइट – 1.अरुण दास (अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ)
2.लिखेश्वर जोशी (सचिव, जिला अधिवक्ता संघ)
3.हेलिना गिरिधरण मोजेस (महिला उपाध्यक्ष,जिला अधिवक्ता संघ)
4.वीरेंद्र बहोते (अधिवक्ता )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *