Education Special Story

अब आप स्वयं पोर्टल से ले सकते है गुम मोबाईल के पुनःसक्रीय होने की जानकारी – बस्तर पुलिस ने दिया प्रशिक्षण


➡️गुम/चोरी हुए मोबाईल की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने हेतु संचालित CEIR पोर्टल संबंधी प्रशिक्षण का किया गया आयोजन।

➡️जिला बस्तर के सभी (14) थानों से कुल 33 कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित।

➡️प्रार्थी अब करा सकते है समस्त थानों में त्वरित शिकायत दर्ज।

➡️प्रार्थी अब स्वयं पोर्टल से ले सकते है गुम मोबाईल के पुनःसक्रीय होने की जानकारी।


उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, वहीं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् विशेष अभियान चलाकर लगातार प्रार्थियों के गुम/चोरी हुए मोबाईल को पता तलाश कर “Take Back Your Property “ अभियान द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।


इसी तारतम्य में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन व श्रीमती गीतिका साहू उप पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल एवं दीपककुमार के द्वारा आज दिनांक 15.12.2023 को जिला बस्तर के समस्त थानों के कर्मचारियों को गुम/चोरी हुए मोबाईल की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने हेतु दूरसंचार विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित CEIR पोर्टल संबंधी प्रशिक्षण शौर्य भवन, जगदलपुर में आयोजित किया गया। CEIR(Central Equipment Identify Register) पोर्टल के माध्यम से अब प्रार्थी न केवल गुम/चोरी हुए मोबाईल की शिकायत दर्ज कर सकते है बल्कि IMEI को भी ब्लॉक कर सकते है। पोर्टल में शिकायत दर्ज होने के पश्चात प्रार्थी को एक Request ID प्राप्त होगी जिसकी सहायता से वे स्वयं समय-समय पर मोबाईल Tracing Status की जानकारी ले पाएगें। थानों द्वारा मोबाईल प्राप्त कर लेने के पश्चात् प्रार्थी से संपर्क कर उन्हे प्रदाय किया जावेगा, साथ ही प्रार्थी द्वारा मोबाईल प्राप्त होने पर पोर्टल में Request ID के माध्यम से IMEI अनब्लॉक की कार्यवाही की जायेगी। पोर्टल में प्रार्थी/थाना स्तर पर की गई कार्यवाही सामान्य मैसेज के माध्यम से प्रार्थी द्वारा दिये गये वैकल्पिक नंबर पर प्राप्त होगी।


थाने में गुम/चोरी हुए मोबाईल की शिकायत दर्ज कराने हेतु निम्नांकित दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रार्थी लेकर आवे-

  1. शिकायत आवेदन
  2. पहचान पत्र (आधार, वोटर आई डी, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड इत्यादि)
  3. गुम मोबाईल की रसीद।

मोबाईल की सुरक्षा हेतु बस्तर पुलिस की अपील:-

  1. मोबाइल उपयोग न करते समय स्क्रीन लॉक रखें।
  2. मोबाइल पर एक अच्छा Antivirus app जैसे eSCAN , M Kavach.2 इंस्टाल कर रखें।
  3. Android उपयोगकर्ता Find My Device एवं iPhone उपयोगकर्ता Find My iPhone सक्रिय रखें।
  4. मोबाइल खरीदते समय प्राप्त बिल सहेज कर रखें।
  5. मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एवं अपने बैंक से संबंधित Customer Care नंबर संभाल कर रखें।
  6. मोबाइल में सक्रिय सिम को ब्लॉक करा कर डुप्लीकेट सिम जारी करावें।
  7. आवश्यकतानुसार बैंक संबंधी सेवाओं को अवरूद्ध करावें।
  8. डाटा के दुरूपयोग से बचने हेतु Find My Device/ iPhone के माध्यम से Data Erase करें।
  9. मोबाईल गुम/चोरी होने पर CEIR Portal/ Citizen Services या थाना जाकर मोबाइल के IMEI को block करावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *