क्षय उन्मूलन केंद्र के तत्वाधान में जिले में चलाया जा रहा निक्षय निरामय अभियान
नारायणपुर, 09 जनवरी 2025 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेगा पालक शिक्षकगण बैठक में जिला क्षय उन्मूलन केंद्र के तत्वाधान में निक्षय निरामय अभियान 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार कार्यक्रम 23 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। उक्त अभियान के तहत् टीबी, कुष्ठ, मलेरिया एवं वयोवृद्ध के बारे जागरूक किया गया, जिसमें टीबी के लक्षण बचाव एवं रोग के निदान के बारे में जानकारी दिया जाएगा।
अगर किसी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा खांसी आ रहा हो, वजन लगातार घट रहा हो, बलगम के साथ खून निकल रहा हो, भूख कम लगना, छाती में दर्द, शाम के समय बुखार आना इत्यादि टीबी रोग के लक्षण हैं। इसके बचाव के लिए रोगी स्वयं अपनी जांच नजदीकी स्वस्थ केंद्र में जाकर बलगम की जांच व एक्स रे जांच कराए, रोग से बचाव के लिए भीड़ भाड़ से बचे, मास्क का उपयोग करें, यहां वहां न थूके इत्यादि विषयों पर पालकगण एवं बच्चों को जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
इस दौरान लगभग 60 अभिवावक, 140 छात्र एवं 15 शिक्षकगण मौजूद थे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से पिरामल फाउंडेशन से विराग जी एवं स्वास्थ्य विभाग से पीपीएम द्वारिका शाहू ने जानकारी प्रदान की। एवं उच्च जोखिम वाले लोगों को एक्सरे करवाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य मनोज बागड़े एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य ने अपने उद्बोधन से जानकारी दिया।