Politics

बस्तर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर विजय दयाराम ने आज कलेक्ट्रेट के आस्था कक्ष में की पत्रकारों से भेंट मुलाकात

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 5 मई 2023/ बस्तर जिले के नवपदस्थ  कलेक्टर विजय दयाराम ने कल 4 तारीख को अपना पदभार ग्रहण किया, पदभार ग्रहण करने के बाद आज दिनांक 5 तारीख को कलेक्ट्रेट के आस्था हाल में उन्होंने पत्रकार बंधुओं से सौजन्य मुलाकात की, अपने संक्षिप्त परिचय में उन्होंने कहा मैं मूलतः कर्नाटक के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला हूं बस्तर में मेरी पहली प्राथमिकता एजुकेशन एंड हेल्थ पर रहेगी बस्तर की आवाज के संवादाता शैलेन्द्र पाण्डेय के एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने मिड डे मील पर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की बात कही तथा मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं करवाने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए उन्होंने पत्रकारों को सीधे संवाद करने अथवा मिलने के लिए कहा, नगर में आवारा पशुओं के बारे में सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैं कल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान चर्चा करूंगा ।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते कलेक्टर दयाराम


पत्रकारों द्वारा विभिन्न समस्याओं की ओर कलेक्टर महोदय का ध्यान आकर्षित किया गया और सभी पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कलेक्टर महोदय ने पत्रकारों की बातों को गंभीरता से सुना एवं निराकरण की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *