नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिसेल राम नाग का हुआ स्वागत सम्मान
सक्रिय रूप से आगे रहने वाले जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को मिली बड़ी जवाबदारी_ बिसेल राम नाग अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी
नारायणपुर – जिला कांग्रेस नारायणपुर नए अध्यक्ष के रूप में श्री बिसेल राम नाग को बनाया गया है नारायणपुर कांग्रेस के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा आज शहर के विश्राम गृह में उनका स्वागत सम्मान हार पहना कर , मिठाई खिलाकर किया गया,
अपने नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं मे जोश और उत्साह देखा गया, नए अध्यक्ष की नियुक्ति निर्णय का स्वागत भी किया है जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने आशा व्यक्त करते कहा कि नए अध्यक्ष श्री बिसेल राम नाग जी के नेतृत्व में जिले में कांग्रेस कमेटी और अधिक सशक्त व संगठित और अधिक ऊर्जा के रूप से कार्य करेगी। एक आम नागरिकों सच्चे जमीनी कार्यकर्ता को जिला की कमान सौंपा जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसको लेकर हाई कमान को धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया,
नए अध्यक्ष श्री बिसेल राम नाग ने कहा कि
छग प्रदेश प्रभारी माननीय श्री सचिन पायलट जी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी