नवीन जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायालय का हुआ वर्चुवल माध्यम से लोकार्पण
नारायणपुर, 04 नवम्बर 2024// छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायमूर्ति न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के द्वारा वर्चुवल माध्यम से नवीन स्थापित जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायालय नारायणपुर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के अंदरूणी क्षेत्र के पक्षकारों को अब जिले के बाहर न्याय के लिए जाना नहीं पड़ेगा। यह न्यायालय खुलने से अब पक्षकारों को जिले में न्याय की सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोण्डागांव के जिला एवं सत्र न्यायाधीस श्री उत्तरा कुमार कश्यप ने भी संबोधित किया। अंत में कार्यक्रम को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हरेन्द्र सिंह नाग ने संबोधित किया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, बृजमोहन देवांगन, संदीप झा, न्यायाधिपति संजय कुमार जायसवाल, अतिरिक्त सत्र एवं जिला न्यायाधीस विक्रम प्रताप चंद्रा, कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुश्री गायत्री साय सहित जज एवं वकीलगण और पत्रकारगण उपस्थित थे।