जगदलपुर शहर के मदन मोहन मालवीय वार्ड में निवासरत नेताम जी का परिवार भरी बरसात के बीच अपनी टूटी हुई छत के नीचे रहने पर मजबूर है।
आज सुबह से हो रही भारी बरसात और घर पर छत न होने की वजह से उसके घर में चारों तरफ पानी ही पानी भर गया। हर बरसात में उसके घर का हाल यही होता है चाहे आसमान से बरसने वाला पानी हो या सूरज की भयंकर गर्मी। ये परिवार हर मौसम में ऐसे ही रातों को बैठ बैठ कर अपने दिन काट रहा है ।भयंकर सर्दी में भी यह परिवार एक कोने में सारी रात जागकर काटता है लेकिन इसकी सुनवाई और सहायता करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है, कही से बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस (जे) के नेता नवनीत चाँद को इसकी जानकारी मिली तो वो पहुँच गए इस परिवार से मिलने, उन्होंने जब नेताम जी से बात की तो पता चला कि उनके पास खाने तक के पैसे नही है ना ही घर मे राशन है तो नवनीत ने तुरंत उस परिवार के खाने की व्यवस्ता करवाई और उस परिवार के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया।