न्यूज़ बस्तर की आवाज़@बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया है। बस आवापल्ली से रायपुर के लिए निकली थी। इसी दौरान रास्ते में दुग्गईगुड़ा के नजदीक जंगल में नक्सलियों ने बस को रुकवाया, सभी यात्रियों को नीचे उतारा और डीजल टैंक फोड़कर आग लगा दी। वारदात की जानकारी मिलते ही जवानों को मौके के लिए निकाला गया है। घटना आवापल्ली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने तिमापुर के नजदीक एक और बस में आग लगा दी है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद सभी नक्सली जंगल की तरफ लौट गए हैं। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है। सभी यात्रियों को किसी दूसरी व्यवस्था से जिला मुख्यालय या फिर आवापल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस फोर्स इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है।