Accident कार्यवाही नक्सलवाद

नक्सली पीड़ित जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित

नक्सली पीड़ित जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित

पीड़ितों के मांगों को पुनर्वास समिति द्वारा किया गया अनुमोदन

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर:- 18 दिसंबर 2023 / जिला स्तरीय नक्सली पीड़ित पुनर्वास समिति की बैठक कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा आयोजित की गई | जिले के पुनर्वास समिति द्वारा नक्सली पीड़ितों के आश्रितों को राहत राशि एवं उनके पुनर्वास के लिए निर्णय लिया गया है| जिले के ग्राम गोगला निवासी 38 वर्षीय नक्सली पीड़ित चैतूराम नुरेटी के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है | इसी प्रकार ग्राम बेड़मा निवासी अमरलाल कश्यप के लिए राहत राशि स्वीकृत किया गया है| भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सदस्य रामूराम के द्वारा आत्म समर्पित करने पर अनुग्रह राशि स्वीकृत किया गया | झारा निवासी रामजी दोदी कि नक्सली घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रित सुकली बाई के लिए राहत राशि स्वीकृत किया गया है| 4 नवंबर 2023 को रतन दुबे की नक्सली घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रित श्रीमती रमा दुबे के लिए राहत राशि स्वीकृत किया गया है| इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य ग्राम अंजरेल में लगे वाहनों को क्षतिग्रस्त किए जाने पर वाहन मालिक जितेंद्र जायसवाल, नरेंद्र उर्फ नरेश गायकवाड और पुलेंद्र जैन के लिए पुनर्वास योजना के तहत अनुग्रह राशि स्वीकृत किया गया है
इसी प्रकार 2017 में नक्सली घटना में सन्नूराम वडडे का मृत्यु होने पर उनके आश्रित सामी वडडे, 2023 में बादीराम कुमेटी का नक्सली घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रित सोमनाथ कुमेटी और हादावाड़ा निवासी संतोष का मृत्यु होने पर उनके पत्नी आश्रित सोनाय के लिए राहत राशि स्वीकृत किया गया है, यह तीनों आश्रित शासकीय नौकरी के लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं जिसे परीक्षण पश्चात उचित कार्यवाही किया जाएगा | पुनर्वास समिति की बैठक में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *