Crime

नक्सलियों का लीडर गिरफ्तार

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पुलिस को नक्सली उन्मूलन अभियान में शनिवार को कामयाबी मिली। पुलिस के जवानों द्वारा डीएकेएमएम के उपाध्यक्ष को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि बारसूर थाना से तोड़मा, मंगनार और कौशलनार इलाके की ओर पुलिस दल रवाना किया गया था। जिसमें जिला आरक्षी बल और बस्तर फाइटर के जवान शामिल थे। पुलिस दल के मंगनार गांव के समीप पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया।

जवानों द्वारा उसकी घेराबंदी की गई। इसके उपरांत उससे कड़ी पूछताछ की गई। जिसमें उसकी पहचान बुद्धू मांडवी, उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई। उक्त व्यक्ति नक्सली संगठन में तोड़मां पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत था। उक्त नक्सली तोड़मा स्कूल पारा का निवासी है। उक्त लीडर नक्सली संगठन में कई वर्षों से कार्यरत है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिट्टू बैग बरामद दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली लीडर को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *