नक्सल स्मारक ध्वस्त
जिला नारायणपुर
दिनांक 13.01.2025
विकास कार्याें से हो रहा है नक्सलवाद का खात्मा।
नेलनार क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान 03 नक्सल स्मारक ध्वस्त किया गया।
कुतुल-कस्तुरमेटा क्षेत्र को ओरछा क्षेत्र से जोड़ने वाली कस्तुमेटा टेकनार सड़क का हो रहा है निर्माण
बिना नारायणपुर आये कतुल से ओरछा जा पायेंगे अबूझमाड़ वासी।
नक्सल विरोधी अभियान दौरान डी.आर.जी., बस्तर फाईटर एवं आईटीबीपी की संयुक्त कार्यवाही।
मामला थाना कुकड़ाझोर क्षेत्र का। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत लगातार सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 11.01.2025 को जिला नारायणपुर अन्तर्गत डी.आर.जी. बस्तर फाईटर एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु कैम्प कस्तुरमेटा से नेलनार एवं आसपास के क्षेत्र में नक्सल संवेदशीलता को दृष्टिगत रखते हुए रवाना हुए थे।
थाना कुकड़ाझोर नेलनार क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा 03 अलग-अलग जगहों पर नक्सल स्मारक बनाये गये थे, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उक्त नक्सल स्मारक को ध्वस्त किया गया है। नारायणपुर डी.आर.जी. बस्तर फाईटर एवं आईटीबीपी के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]