न्यूज़ बस्तर की आवाज़@दंतेवाड़ा, 20 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। बुधवार की शाम नक्सलियों ने अरनपुर से जगरगुंडा सड़क पर कैंपर वाहन को आग के हवाले कर दिया। यह वाहन सड़क निर्माण मे लगी वाहनों के लिए डीजल छोड़कर वापस लौट रहा था। मिली जानकारी के अनुसार अरनपुर से जगरगुंडा के बीच पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण जारी है। इस काम में बड़ी संख्या में वाहन लगे हुए हैं। इन वाहनों के लिए डीजल छोड़ने के कैंपर गया हुआ था।
वापसी के दौरान कामरगुड़ा के पास पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने वाहन को रोक लिया और आग लगा दी।