न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर । आरटीओ कार्यालय में अवैध बिचौलियों के अघोषित भ्रष्टाचार ,अवैधानिक शुल्क वसूली से बस्तर की जनता का हाल बुरा है जिस किसी गए थे समय समय पर मिलते रहती है परंतु आंख मूंदकर जनप्रतिनिधि बेखबर जिम्मेदार जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर गहरी नींद में नजर आते हैं आरटीओ में इसी भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा आज 27 जनवरी को आरटीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन रखा गया ।जिसके बाद मांगों को लेकर छह सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया ।

जनता कांग्रेस जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद कि नीति तू हे कि नेतृत्व में जनता कांग्रेस मुक्त मोर्चा के लोगों के साथ नागरिकों ने भी अपनी भागीदारी हदीस विषय पर जानकारी देते हुए श्री नवनीत ने बताया कि एनएमडीसी अन्य कंपनियों एवं सरकारी विभागों में नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग के साथ परिवहन कार्यालय में शासन द्वारा निर्धारित शुल्क, परमिट ,फिटनेस ,रजिस्ट्रेशन आदि को लेकर बिचौलियों के द्वारा अवैध वसूली एवं ली जा रही अवैध राशि को लेकर कार्रवाई की मांग, कार्यालय में शासन के प्रत्येक कार्य को लेकर निर्धारित शुल्क की पट्टी लगाने की मांग व जिले में संचालित 20 वर्ष से अधिक सड़कों पर दौड़ रहे रजिस्ट्रेशन युक्त वाहनों के भौतिक सत्यापन एवं कबाड़ में बेचे, खरीदे जा रहे वाहनों के नियमित जांच कार्यवाही की मांग जनता के परिवहन विभाग बस्तर के अंतर्गत कार्यरत उड़नदस्ता टीम में अतिरिक्त सिपाहियों की भर्ती एवं जिले स्तर में टीम गठित किए जाने जैसे मांग को लेकर आज 27 जनवरी को आरटीओ कार्यालय के सामने 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया है पर यह इस प्रदर्शन के साथ खत्म नहीं होगा जब तक मांगो कि पूर्ति नहीं हो जाती इस दिशा में उचित कार्यवाही नहीं होता और आम जनता के लिए भ्रष्टाचार के रास्ते बंद नहीं होते। मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस ने उक्त विषय पर मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने समस्त बस्तर वासियों से अपील करते हुए कहा है काम जनता इस विषय में जागरूक को और भ्रष्टाचार की स्थिति में या काम नहीं होने पर दलाली आदि के शिकार होने पर मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस की नेताओं से संपर्क कर सकती है भ्रष्टाचार को लेकर जनता में जागरण जरुरी है।

इस अवसर पर युवा संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, संभागीय अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष अजय बघेल, आड़ावाल मण्डल अध्यक्ष संगीता सरकार, किशन सरकार, डेनिस राज, निलाम्बर भद्रे,माही सोनी, कुंदन पाटिल,ओम मरकाम, पाकलू कश्यप, गीता भारती, रितेश कश्यप, सुंदर लाल यादव, रितेश कश्यप, शंकर मौर्य, चिंगढू मौर्य, गणपत बघेल,लखन ठाकुर, मालती, प्रिती, प्रमिला, वनमाली, सपना मण्डन, सुमन डे, भागरती, सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपास्थित थे।