न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 6 मई 2023/बस्तर के बेटे समूचे बस्तर में जाने पहचाने वाले बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस जे के जिलाध्यक्ष श्री नवनीत चांद श्रेष्ठ बस्तर निर्माण को लेकर लगातार सक्रिय है बीहड़ गांव हो पगडंडियां या जंगल शहर हर जगह आम जनता के बीच उनकी पहुंच और उपस्थिति ने बस्तर की राजनीति को जिस तरह का नया स्वरूप दिया है वह केवल बयानबाजी,पोस्टर रंग कर अपने आकाओं की बात करने वाले नेताओं की आंखे खोलने काफी है बल्कि उनके लिए भी उदाहरण साबित हो रहे जो कुछ कर गुजरने रात दिन परिश्रम कर रहे।
इसी कड़ी में नवनीत पदाधिकारियों के साथ कल आंधी और बारिश के बीच ग्राम तुसेल पहुंचे खराब मौसम के बावजूद ग्रामीण इकट्ठे हुए और फिर गाड़ी के हेडलाइट के बीच जनचौपाल शुरू हो गया।तुसेल के ग्रामीणों ने चर्चा दौरान अपनी बांतों को सामने रखी नवनीत ने ग्रामीणों की बात पूरी गंभीरता से सुनी और कहा कि बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेश आपके साथ है अपनी समस्याओं के लिए हमें मिलकर खड़ा होना पड़ता है उन्होंने कहा कि जिस तरह से बस्तर के गांव गांव में और शहर में बुनियादी समस्याएं सामने आ रही है उससे साफ हो जाता है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक विभागीय जिम्मेदार अधिकारी अपने कार्य को लेकर उदासीन हैं इसीलिए गांव में सर्वांगीण विकास नहीं हो रहा कोई स्पष्ट कार्य योजना नहीं है अधिकारी अपने मनमानी कर रहे हैं बेरोजगारों के साथ बस्तर की युवा पीढ़ी बहुत ही योग्य और प्रतिभावान है पर सबको अवसर क विकल्प चाहिए।
तुसेल ग्रामवासियों ने भी आत्मीय माहौल में गांव के विभिन्न विषयों पर चर्चा की और खराब मौसम के बीच अपने बीच पहुंचने सराहा। इस अवसर पर. नांगुर मंडल अध्यक्ष पीतम नाग,रामू कश्यप,चेतन बघेल आदि पदाधिकारी एवं ग्राम पंचायत निवासी उपस्थित थे।