Politics

गांव-गांव जन चौपाल बस्तर बेटा नवनीत पहुंचे नकट्टी सेमरा और क़ुरन्दी 2 ,उमड़े ग्रामीण आदिवासी

न्यूज़ बस्तर की आवाज@जगदलपुर । विकास के जय-जय के साथ सुविधा सुविधा को समझने एवं लोगों की सुधि लेने जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष6 एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद पदाधिकारियों के साथ कल रात्रि नकट्टी सेमरा गुरंदी दो ग्राम पंचायत पहुंचे। जहां जन चौपाल लगाकर ग्राम वासियों के साथ खुलकर चर्चा हुई लोगों ने अपनी समस्याओं और सुविधाओं को नवनीत एवं पदाधिकारियों के समक्ष रखी। जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी गौर से ग्रामीणों के समस्याओं को सुना एवं उनका हालचाल जाना। उक्त जन संवाद की जानकारी देते हुए अजय बघेल/संतु मौर्य/कुंती नाग/किरण नाग/संजय मंडल/धनसिंह बघेल/ओम मरकाम ने सँयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि- बस्तर बेटा नवनीत चांद के नेतृत्व में जनता कांग्रेस में मुक्ति मोर्चा के जन चौपाल को लेकर बस्तर के कोने-कोने में उत्साह और ग्रामीण आदिवासी बड़ी संख्या में हर मौसम में दिन हो या रात जन चौपाल में जुट रहे हैं।

ग्रामीणों की आवाज बुलंद करते हुए नवनीत ने कहा विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत एवं स्थानीय विधायक की उदासीनता से बढ़ी समस्याएं

नवनीत ने जनसमस्याओं को मुखर करते हुए उप जन चौपाल में कहा है कि चमचमाते सरकारी फूड प्रोसेसिंग प्लांट के पीछे बसे ग्राम पंचायत गड्ढों से भरे सड़क में तब्दील हो गया है , 10 वर्षो से भाजपा और कांग्रेस की सरकारों और विभागीय जिम्मेदारों से समाधान की गुहार लगाते हुए ग्रामीण त्रस्त हो गए है। क्षेत्रीय विधायक जनता से लगाव का ढोंग करने में व्यस्त है क्षेत्र वाशियो की समस्यायों से क्षेत्रीय विधायक और विभागीय जिम्मेदारों को कोई लेना देना नही यह जनचौपाल में उन्होंने कहा कि पंचायत के सरकारी जमीन एवं वर्षों से काबिज ग्राम वासियों की भूमियों विभागीय जिम्मेदारों की मिलीभगत एवं क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता के चलते भू माफियाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनों पर अवैध कब्जा का खेल खेला जा रहा है ग्रामीणों की शिकायतें सुनने वाला कोई नहीं है आखिर कब तक चलेगा ?

बस्तर के ग्राम पंचायतों में समस्याओं का अंबार ,चमचमाते सरकारी फूड प्रोसेसिंग प्लांट के पीछे बसे ग्राम पंचायत गड्ढों से भरे -नवनीत

जन चौपाल में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में अजय बघेल,कुंती नाग,ओम मरकाम,धनसिग बघेल,किरण नाग,संजय मंडल,संतु मौर्य आधी कार्यकर्ता एवं बहुतायत की सख्या में ग्राम वाशी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *