जगदलपुर। मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे नवनी चांद के नेतृत्व में जिस तरह बस्तर के समस्याओं के लिए आम जनता की लड़ाई लड़ने अपने स्तर पर सक्रिय हैं संकल्पित है बस्तर में हर वर्ग के बीच उन्हें सराहा जा रहा है । लगातार गांव-गांव जन चौपाल के बीच श्री नवनीत चांद पदाधिकारियों के साथ स्थानीय बलिराम कश्यप वार्ड पहुंचे । जहां वार्ड वासियों के बीच विन विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई एवं विकास के साथ वहां का समस्याओं को भी नवनीत ने जाना। उक्त जानकारी देते हुए किशन सरकार,पार्वती कश्यप,ओम मरकाम ने कहा है कि जनता के बीच पहुंचने का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा

वार्ड वासियों के बीच पहुंचकर वहाँ के बुनियादी समस्याओं से अवगत हुए वार्ड वासियों ने खुलकर अपनी बात कही इस अवसर पर श्री नवनीत ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक की उदासीन कार्य शैली और शहर के प्रथम नागरिक(महापौर) के अपने कर्तव्य के प्रति निष्क्रियता के चलते वार्ड में समस्यायों का अंबार है, क्या बुनियादी रूप से जनता की समस्याओं को दूर करने कोई कार्य योजना नहीं है ?उन्होंने कहा कि समाधान के लिए सयुक्त संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे जनता को साथ लेकर लड़ेंगे इस अवसर पर….उपस्थित थे।