Latest update

छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी मे एनसीसी कैंडिडेट को दी गई नवीन विधि की जानकारी

बस्तर पुलिस द्वारा नवीन कानून के प्रति जनज़ागरुक करने हेतू व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 27/06/2024 को 1 छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी में एनसीसी कैडेट्स को नवीन विधि भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई

।उपरोक्त अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक सायबर गीतिका साहू एवं निरीक्षक बस्तर, विकेश तिवारी के द्वारा नये कानून के महत्वपूर्ण प्रावधानों और न्याय प्राप्त करने के साधनों व उपायों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर एवं नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया, साथ ही भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा करने की हिदायत दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना बस्तर की टीम का विशेष योगदान रहा।विदित हो कि दिनाँक 01/07/2024 से आपराधिक न्याय प्रणाली के सभी अंगों द्वारा नवीन विधि के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी। संस्थाओं में कार्यप्रणाली अद्यतन करने के साथ साथ नागरिकों को जागरूक करने के अथक प्रयास किया जा रहा है ताकि न्याय की सुगमता जन जन तक पहुँच सके। बस्तर पुलिस द्वारा विधि जागरूकता शिविर एवं रथ के माध्यम से सतत कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *