Politics Special Story

नारायणपुर : रामकृष्ण मिशन आश्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ के साथ आयोजित उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की उपस्थिति में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

 

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर :- 12 जनवरी 2024/ राष्ट्रीय युवा दिवस के आयोजन रामकृष्ण मिशन आश्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की उपस्थिति में मनाया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि युवावस्था सबसे जीवन का महत्वपूर्ण समय होती है इसका बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है|

 

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन मनुष्य का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है| उसे सदुपयोग ऊंचाइयों को अपने बुलंदियों को छूने का पूरा प्रयास करना चाहिए जिससे मनुष्य को कठिन से कठिन रास्ता भी आसान हो जाती है और कठिन परिश्रम से सफलता सफलता एक दिन जरूर मिलती है और अपने सपना को साकार करने में कहां पर आप भी हो सकते हैं इसलिए विद्यार्थी जीवन हमेशा सर्वोत्तम माना गया है|


वन एवं जलवायु परिवर्तन जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण भारत विश्ववंद्य स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मना रहा है। 12 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो युवाओं के लिए एक यादगार फल रहेगा ।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम रामकृष्ण मिशन आश्रम के मंदिर प्रांगण से स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति से सुसज्जित वाहन प्रातः 6ः45 बजे आश्रम परिसर से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से नगर भ्रमण करते हुए पुनः आश्रम पहुँचा। इसमेें नगर के विभिन्न विद्यालयोें तथा शिक्षण संस्थाओं से लगभग 10,000 से अधिक छात्र/छात्राए, शिक्षकवृन्द एवं नगरवासी सम्मलित हुए। रैैली में लगभग 9,000 विद्यार्थी रंग बिरंगे झण्डे एवं स्वामी विवेकानन्द जी की वाणी लिखे हुए पोस्टर अपने हाथ में ऊँचा रखकर प्रभात फेरी की शोभा बढ़ा रहे थे। रैली का स्वागत एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्रपट की पूजा अर्चना नारायणपुर के गणमान्य नागकिरगणों एवं व्यापारियों द्वारा किया गया। स्वामी विवेकानन्द द्वारा राष्ट्र के नाम किये गये आह्वान का उद्घोष युवागण एवं विद्यार्थीगण अलग-अलग वाहनों से कर रहे थे। रैली में सम्मिलित लोगों को चाकलेट, केला, बिस्किट तथा बूंदी पैकेट आश्रम एवं नगरवासियों द्वारा वितरित किया गया।

आश्रम प्रागंण में रैली के पश्चात विशाल मंच में व्याख्यान तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। रैली पूर्ण होने के पश्चात सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाने लगभग 12,000 लोग आश्रम के स्टेडियम में पहुँचे। विशाल पंडाल में सभी लोगों के बैठने का पुख्ता इंतजाम किया गया था। , एवं रामकृष्ण मिशन के सन्यासीगण स्वामी अनुभवानन्द, स्वामी रामतत्वानन्द, एवं अन्य साधुवृन्द तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

दर्शकों ने आरंभ से अंत तक स्वामी जी के ओजस्वी वाणी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। स्कूली विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानन्द के ओजस्वी एवं प्रेरक वाणी का बड़े ही तन्मयता के साथ पठन किया एवं स्वामी जी के विचारों से ओतप्रोत भाषणों एवं व्याख्यानों का एक लम्बा क्रम विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जिससे आश्रम का पुरा वातावरण ही विवेकानन्दमय हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के अन्त तक भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे।

स्वामी विवेकानन्द के जय-जयकार के साथ ही राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम समाप्त हुआ । राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम में
अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेण्डी, आई जी बस्तर श्री पी. सुन्दरराज, रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी व्याप्तानन्द महाराज, सचिव रामकृष्ण, श्री रूपसाय सलाम, श्री बृजमोहन देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य श्री गौतम गोलछा, कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *