न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,12 जनवरी 2024/ लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अलनार गांव में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय में पढ़ रहे हैं कक्षा पांच से कक्षा नौ तक के विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें कक्षा अष्टम से भाषण प्रतियोगिता में भूमिका सेठिया को प्रथम पुरस्कार और क्विज प्रतियोगिता में कक्षा पांच से विनय सेठिया को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कोर्राम, राहुल कुमार पांडेय, स्पंदन पराशर, नेहा श्रीवास, श्रीमती एम. पुष्पा जैन, स्मृति कुजूर, ज्योति कुजूर, हर्ष शशांक शेंडे, नरेश देवांगन, संजय कुमार मंडावी, चुलेश्वर सर, अजीत कुशवाहा, श्रीकांत कश्यप, पूजा रंगारी, नड़गु सेठिया, कैलाश सेठिया, नीलम बड़ा आदि शिक्षक शिक्षिका समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।