विवेकानंद विद्या मंदिर, कुंदला में राष्ट्रीय युवा दिवस संपन्न
रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा संचालित विवेकानंद विद्या मंदिर कुंदला एवं ग्राम युवा समिति ग्राम पंचायत कुंदला के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10 फरवरी 2025 से दिनांक 13 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह 2025 के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो खो, बालिकाओं की चम्मच दौड़, रस्सी दौड़, 100 मीटर दौड़, महिलाओं की कुर्सी दौड़ एवं मटका फोड़ का सफल आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने भाग लिया था जिसमें कुरुषनार विजेता एवं विवेकानंद विद्या मंदिर कुंदला उपविजेता रही।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विवेकानंद विद्या मंदिर कच्चापाल विजेता एवं विवेकानंद विद्या मंदिर ईरकभट्टी उपविजेता, खो-खो प्रतियोगिता में विवेकानंद विद्या मंदिर कुंदला विजेता एवं विवेकानंद विद्या मंदिर ईरकभट्टी उपविजेता, बालिकाओं की प्रतियोगिता में चम्मच दौड़ में कु. मनाय प्रथम, कु मेघा सेरका द्वितीय, कु वर्षा कोर्राम तृतीय, 100 मीटर दौड़ में कु धनेश्वरी प्रथम, कु गंगोत्री द्वितीय एवं कु मीणा गावड़े तृतीय, रस्सी दौड़ में कु मुन्नी पददा प्रथम, कु मनाय उसेंडी द्वितीय, कु संजना नुरेटी तृतीय तथा महिलाओं की प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ में मीनाक्षी प्रथम, कुमुद द्वितीय स्थान प्राप्त की। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वामी कृष्णामृतानंद जी महाराज प्राचार्य रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर, स्वामी वसुधानंद जी महाराज, श्री राकेश चंद्राकर, श्री धनेलिया सर के करकमलों से किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित स्वामी कृष्णामृतानंद जी महाराज ने कहा की अबूझमाड़ कि युवाओं में खेल के प्रति उत्साह एवं सहयोग हेतु आश्रम हमेशा प्रयासरत रहेगा एवं किसी भी युवक को खेल के प्रति आगे बढ़ाने में हमेशा सहयोग प्रदान करेगा।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु विद्यालय के प्राचार्य श्री एल आर साहू के प्रतिनिधित्व से किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री जी के बेलचंदन, श्री सोमेंद्र चंद्राकर, श्री टुमन साहू, श्री लोकेश साहू, यादव सर एवं समस्त शिक्षक कर्मचारी गणों का सहयोग रहा। तीन दिवसीय इन प्रतियोगिताओं में कुंदला के ग्रामवासियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। अंतिम दिन में आश्रम में कुंदला आश्रम के 300 बच्चों के साथ 300 से अधिक ग्रामवासियों भोजन कराया गया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]