राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नोनी जोहर 3.0 कार्यक्रम में हिस्सा लिया
नारायणपुर, 21 दिसम्बर 2024 जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना के दो इकाइयों के चार स्वयंसेवक वंदना कुमेटी, शिवराम उसेंडी, रमेश वडडे और ज्योति शोरी ने रायपुर में यूनिसेफ द्वारा आयोजित नोनी जोहर 3.0 कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना था। उन्होंने अपने अनुभव और कार्य क्षेत्र में किए गए प्रयासों को साझा किए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य, मानसिक सशक्तिकरण और बाल विकास से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और उनके लिए नए दृष्टिकोण प्रस्तुत करना था। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नारायणपुर जिले में चल रही विभिन्न पहलॉ जैसे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और बाल अधिकारों के संरक्षण से जुड़े अपने अनुभव साझा किया।
नोनी जोहर 3.0 यूनिसेफ कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवकों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जहां वे अपने जिले में हो रहे सामाजिक और विकासात्मक कामों को राज्य स्तर पर प्रस्तुत कर सके। जिले के युवाओं के लिए यह भागीदारी प्रेरणादायक रहा।