न्यूज़ बस्तर की आवाज़@लोहंडीगुड़ा 4 जनवरी 2024/ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठियागुड़ा का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत _बाघनपाल के समापन दिवस दिनांक 03/01/2024 को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने का अवसर मिलता है।
शासन के जन कल्याण योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी की तरह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयां कार्य करती हैं। प्राचार्य एवं अध्यक्षता कर रहे श्री जे. सी. मौर्य ने अपने संबोधन में एन. एस. एस. इकाई द्वारा किए गए विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्ता को बताया गया।उप प्राचार्य श्री उमाशंकर ठाकुर ने अपने उद्बोधन मे सात दिवसीय शिविर आयोजन में ग्राम वासियों के सहयोग को आभार मानते हुए सभी वॉलंटियर्स का हमेशा राष्ट्र के सेवा मे तत्पर रहने कहा गया। इसमें ग्राम पंचायत बाघनपाल के समस्त ग्रामवासी तथा शासकीय उच्च. माध्य. वि. के स्टाफ उपस्थित थे।