ब्रेहिबेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आश्रम के कृषि प्रशिक्षण केन्द्र में 29 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक किया गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव जी, कुलपति, शाहिद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, जगदलपुर, प्रो. बी डी चांडक, शासकीय आत्मानन्द महाविद्यालय, नारायणपुर, स्वामी विश्वपानन्द, प्रभारी, रामकृष्ण मिशन कृषि प्रशिक्षण केन्द्र, ब्रेहिबेड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बालको द्वारा शिक्षक श्री भावेश नाग तथा कृषि प्रशिक्षण केन्द्र से श्री सोहन देशमुख के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से सम्पन्न किया गया।
इस आवासीय शिविर में 36 बालक एवं 35 बालिकाओं कुल 71 बच्चों ने भाग लिया है।
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारो को पढ़कर मेरा जीवन मे जो सफलता मैं अर्जन किया उसको आप भी अगर गहराई से अध्ययन करेंगे तो आप भी सफल होंगे।
स्वामी विवेकानंद द्वारा व्याख्यान कर्मयोग को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें और यही शिक्षा राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है। आश्रम के सचिव महाराज ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव गांव जाकर लोगों का समस्याओं को सुनना है और उसको सुलझाने के लिए उपाय ढूंढना है।
उनको स्वच्छता के बारे में समझाना है। बालिकाओं ने स्वागत गीत गाया और बालकों ने देशभक्ति गीत के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया।