Education

छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर व राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह उत्साह से मनाया गया।

नारायणपुर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया दिनांक 28 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर व राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह उत्साह से मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र मेश्राम जनभागीदारी अध्यक्ष, शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर, विशेष अतिथि श्रीमती रश्मि कतलाम, अध्यक्षता कर रहे हैं संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम व कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. बी डी. चांडक भौतिक विभागाध्यक्ष उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर मंगलमय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत के महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन के सम्मान में उनकी जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी के दिन मनाया जाता है। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र मेश्राम ने कहा कि हमारा देश स्वदेशी तकनीकी का उपयोग करके अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होता जा रहा है। हमारे स्वदेशी तकनीक हमारे आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। और उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान की जरूरत सबसे ज्यादा है भारतीय अंतरिक्ष प्रगति एवं कॉलेज द्वारा विज्ञान मेला के प्रदर्शनी की सराहना की एवं शुभकामनाएं दी। संस्था के प्राचार्य ने अपने संबोधन में यह स्पष्ट किया कि भारत की संस्कृति एवं सभ्यता में विज्ञान का समावेश पौराणिक काल से रहा है। पूरी दुनिया के वैज्ञानिक हमारी इस धरोहर का फायदा उठाते रहे हैं। भारत में प्राचीन प्रौद्योगिकीयाँ आज उपयोगी है, जैसे धातुकर्म तकनीकी, पारिस्थितिक और कृषि परंपराएं आयुर्वेद एवं विभिन्न स्थानीय स्वास्थ्य सेवाएं।

भारत अत्याधुनिक तकनीकी तैयार कर रहा है जैसे रोबोटिक, 5G तकनीक, ब्लॉकचेन संवर्धित और आभासी वास्तविकता भारत के पास एक वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र में बदलने के लिए सभी सामग्रियां मौजूद है। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. चांडक ने कहा कि वैज्ञानिक जागरूकता से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। वैज्ञानिकों ने समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रसिद्ध अर्जित की है। जल संचयन, ऊर्जा संरक्षण, चिकित्सा एवं प्रौद्योगिकी जैसे अनेक क्षेत्रों में नवाचार लाने में सक्षम रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में दो माह तक विभिन्न कार्यक्रम विशेष प्रवक्ताओं द्वारा व्याख्यान, पोस्टर, निबंध लेखन एवं क्विज विभिन्न महाविद्यालय/विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा जिला स्तरीय आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान के प्रति लोगों को संदेश देते हुए विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग के ग्रंथपाल श्री एस. के. पटेल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के अनुकूल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का विस्तार करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विशेष प्रवक्ता के रूप में डॉ. अरुण कुमार दिवाकर सहायक प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव ने विषय- “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” पर व्याख्यान दिए एवं उन्होंने कहा कि युवाओं की जनसंख्या एवं नवाचार के साथ आगे बढ़ रही है वैज्ञानिक सोच, नई सोच, वैज्ञानिक प्रगति युवाओं का समर्थन विकसित भारत में वैज्ञानिक सोच पैदा कर देश को किस दिशा में ले जाना हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन श्री एस. के. राव सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग ने किया।

कार्यक्रम समन्वयक प्रो.चांडक ने जनभागीदारी अध्यक्ष का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए विशेष रूप से छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के वैज्ञानिक-ई डॉ. जे. के. राय एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न संचालन करने के लिए अपनी टीम के सदस्यों डॉ. विजय लक्ष्मी गौर, श्री संजय कुमार पटेल, श्री संतोष कुमार राव, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. विजय लाल तिवारी, डॉ. विक्रम विजेत्री सिंह, डॉ. लंकेश यशवंत भैसारे, श्री प्रशांत साहू, श्री प्रफुल्ल गेडाम, श्री हंसराज भाषागौरी, कु. जागेश्वरी कोरेटी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *