Social news

जनपद पंचायत नारायणपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनर में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया।

बेनूर में आयोजित हुआ पंचायतीराज दिवस

नारायणपुर, 24 अप्रैल 2025 जनपद पंचायत नारायणपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनर में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री तथा छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं डिप्टी सीएम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से विडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से संवाद स्थापित किया, इसके साथ ही ग्राम पंचायत भवन में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र की शुरूआत की गई जिसमें सामान्य सेवा केन्द्र की सेवाओं के साथ वित्तिय सेवाएँ, नगद आहरण, राशि हस्तांतरण, बीमा, पेंशन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र विवाह पंजीयन आदि सुविधाएँ प्रदाय की जाएगी। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा जल संरक्षण एवं एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में संकल्प लिया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री नारायण मरकाम जी अध्यक्ष जिला पंचायत नरायणपुर रहे। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती रामबती देवांगन सदस्य जनपद पंचायत नारायणपुर सीईओ जिला पंचायत नारायणपुर श्रीमती आकांक्षा खल्को सीईओ जनपद पंचायत नारायणपुर श्री एल.एन. पटेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा सरपंच श्रीमती रैनी मरकाम, पंचगण, बेनूर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *