नारायणपुर के ग्राम पंचायत तथा नारायणपुर शहर में चलित वाहन द्वारा नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया
*नारायणपुर, 03 मई 2025 माननीया श्रीमती किरण चतुर्वेदी जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के आदेशानुसार एवं सुश्री गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, श्रीमान हरेंद्रसिंह नाग अपर सत्र न्यायाधीश नारायणपुर, कुमारी प्रतिभा मरकाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर के मार्गदर्शन में एवं श्री चन्द्र प्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता नारायणपुर प्रबंधन कार्यालय** के नेतृत्व मे अधिकार मित्र घासीराम नेताम के सहयोग से 10 मई को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में ग्राम पंचायत बड़े जम्हरी , बकुलवाही, बेलगांव, कुकड़ाझोर,माहका, बिंजली, सुपगांव, गरांजी, दुग्गाबेंगाल, गुरीया, शांति नगर, और नारायणपुर शहर वासियों को जानकारी दी गई। तथा नेशनल लोक अदालत के संबंध में चलित वाहन के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया और नगर के विभिन्न वार्ड में प्रचार-प्रसार मुनियादी एवं पाम्पलेट वितरण कर लोगो को बताया गया कि न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया जाता है।
साथ ही सिविल, दाण्डिक, चेक, बाउंस पारिवारिक विवाद, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरणों, बैंक के प्री-लीटिगेशन प्रकरण, बीमा, विधुत, दूरभाष, डाकघर एवं नगर पालिका का भी निराकरण किया जाता है। नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों के पारित अवार्ड/आदेश की प्रतिलिपि पक्षकारों को निःशुल्क प्रदाय किया जाता है।