राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता शिवानंद नाग गिरफ्तार
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के युवा नेता शिवानंद नाग को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले का है, जब माओवादियों ने दुबे की निर्मम हत्या की थी.
रतन दुबे हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: बीते विधानसभा चुनाव के तीन दिन पहले कौशलनार साप्ताहिक बाजार में प्रचार के दौरान रतन दुबे की बेरहमी से हत्या हुई थी. इस नृशंस हत्या की जिम्मेदारी माओवादियों ने ली थी. तभी से यह मामला जांच एजेंसियों की निगरानी में था. इस हत्याकांड में अब तक चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अब शिवानंद नाग की गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
NIA कोर्ट: बताया जा रहा है कि एनआईए शिवानंद नाग को जल्द ही जगदलपुर स्थित NIA कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है. गिरफ्तारी और कोर्ट पेशी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. NIA बीते कई महीनों से इस केस की गहराई से जांच कर रही थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी के नक्सलियों के साथ संभावित संपर्कों की भी पड़ताल की जा रही है. बस्तर के जानकारों के मुताबिक रतन दुबे हत्याकांड मामले में एनआईए की यह ताजा कार्रवाई न केवल जांच में आई नई गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि राजनीतिक और माओवादी गठजोड़ की संभावनाओं की ओर भी इशारा करती है.।