Education Entertainment Latest update Social news Special Story

अलनार के सेजस और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,26 जनवरी 2024/ अलनार के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेज़ी स्कूल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज संयुक्त रूप से 75वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अस्तुराम मौर्य सहित आयतुराम, साधुराम, लखिधर, सूरज कश्यप, धनीराम, करन सेठिया, सेजस के प्राचार्य श्री अजय कोर्राम एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री धनीराम सेठिया ने ध्वजारोहण करके किया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान एवं नारों का उद्बोधन कर छात्र-छात्राओं द्वारा जोश के साथ परेड प्रदर्शन किया गया।

ध्वजारोहण करते मुख्य अतिथि,शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चे


प्राचार्य श्री धनीराम सेठिया ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच अपने बहुमूल्य विचार रखते हुए देश कर्तव्य एवं संविधान के प्रति आस्था के लिए सभी को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों की तरफ से राम मंदिर में हुई राम प्राण प्रतिष्ठा का विशेष रूप से प्रदर्शन किया गया इसके अलावा सामूहिक गीत, संस्कृत-हिंदी भाषण, लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।

बच्चो द्वारा प्रस्तुत बस्तर के लोकप्रिय नृत्य छेरछेरा की झलक


मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रबंधन व विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने सभी को संविधान के महत्व के बारे में बताया। सेजस के प्राचार्य श्री अजय कोर्राम ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम का समापन विद्यालय के शिक्षक गुनधर भारद्वाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें शिक्षिका कु. बबिता ठाकुर, श्रीमती एम पुष्पा जैन, स्पंदन पाराशर, श्रीमती नेहा श्रीवास, ज्योति कुजूर, स्मृति कुजूर, पूजा रंगारी एवं शिक्षक चंद्रभान बघेल, वीरेंद्र कश्यप लोकूराम नाग, बलराम कच्छ, कमलेश कुमार ,मुन्ना राम जांगड़े,मनोज घरत, प्रेम सागर, नारायण नाग, गुनधर भारद्वाज, राहुल कुमार पांडे, नरेश देवांगन, संजय मांडवी, श्रीकांत कश्यप, हर्ष शेंडे,अजीत कुशवाहा, चूलेश्वर, नड़गु सेठिया, कैलाश सेठिया, नीलम बाड़ा,भरत, लैखन,संतोष दास, कुलदीप,तुलसी, एवं भुवनेश्वर उपस्थित रहे।

कार्यक्रमों का आनंद लेते स्कूल के बच्चे
बच्चो ने निकाली रैली
नृत्य प्रस्तुति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *