Special Story

आशा इक़बाल महिला पत्रकार सम्मान से नारायणपुर की महिला पत्रकार अनामिका विश्वास साथ प्रदेश के अन्य 5 महिला पत्रकार सम्मानित

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ रायपुर – मीडिया ग्रुप भिलाई और एस आर जी (भिलाई इस्पात संयंत्र) के संयुक्त तत्वावधान में दर्द भरे गीतों के बादशाह स्व मुकेश चंद्र माथुर की 47 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर याद ए मुकेश कार्यक्रम का आयोजन नेहरू सांस्कृतिक सदन सेक्टर 1 भिलाई मे संपन्न हुआ। अंचल के प्रख्यात गायक प्रभंजय चतुर्वेदी , रिटायर्ड नगर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सतपथी, के हाथों दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना (राकेश शुक्ला), ओ महबूबा (ए के त्रिवेदी ), मै पल दो पल का शायर (संदीप राजपूत), जाने कहाँ गए वो दिन ( उमेश विश्वकर्मा), हमसफर मेरे हमसफर (सजीव और बीना), किसी राह में किसी मोड़ पर (रियाज़ अहमद और सीमा पटेल), तौबा ये मतवाली चाल (रमेश श्रीवास्तव), जे हम तुम चोरी से (रफीक और ज्योति कश्यप), मुझको अपने गले लगा लो (जानकी रमैया और मोनिशा मल्होत्रा) , दिल की नज़र से (कमाल अख्तर और नीतू गोस्वामी) इक दिन बिक जाएगा (जतिन) , सावन का महीना (संदीप तिवारी और ज्योति), कभी कभी मेरे दिल में (बी डी निज़ामी) जो तुमको हो पसंद , फूल तुम्हे भेजा है खत में, आज मै उपर आसमा नीचे मैं ससुराल नही जाऊंगी, बोले रे पपिहरा, चंचल शीतल जैसे सदाबहार गीतों से स्व मुकेश जी को श्रद्धांजलि दी गई।

मीडिया ग्रुप भिलाई एवं एस आर जी (बीएसपी) का संयुक्त आयोजन

आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान
इसी दौरान अंचल के वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल की धर्मपत्नी आशा इकबाल की स्मृति में हर साल दिया जाने वाला आशा इकबाल महिला पत्रकारिता सम्मान प्रदेश के 6 महिला पत्रकारों को दिया गया । जिन महिला पत्रकारों को इस वर्ष सम्मानित किया गया, उनमें उत्तरा विदानी (महासमुंद) निशा मसीह (रायगढ़) प्रीति सोनी (बिलासपुर) शुभ्रा नंदी (रायपुर), अनुभूति भाकरे ठाकुर (भिलाई ) और अनामिका विश्वास (नारायणपुर) को प्रशस्ति पत्र, शाल, श्री फल एवं स्मृति भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस साल कार्यक्रम को संगीत में संजोने वाले अनुब्रत रॉय, नत्थू राम खांडेकर, (दोनों ऑर्गन) , अल्फर्ड लुईस (पैड) , हुपेंद्र हिरवानी (ढोलक), आयुष राजपूत ( पैड)और समीर (गिटार) को भी स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम के अंत में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू , नई दुनिया के स्थानीय संपादक सूर्या राव एवं रमेश श्रीवास्तव के हाथों कार्यक्रम के समस्त गायक , गायिकाओं वादकों एवं कार्यकर्ताओं को स्मृति देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे गुरमीत धनई, सुरेंद्र कपूर काके, रविंद्र वाटाने , शाहिन खान, संतोष मिश्रा, महेंद्र मिनोचा , विजय देवांगन, राम भगत अग्रवाल, विपिन बंसल, प्रीति सरू, पूर्णिमा शुक्ला, रितेश दामले, संजीव तिवारी, प्रेम तपस्वी, इजहार अहमद सिद्दीकी, राधेश्याम कोरी, अनिल आहूजा, श्याम भोजवानी, आफताब आलम, प्रकाश थवाइत जयशंकर आचारी, दीपक कुमार, ज़ीशान, सौरभ, अभय जैन और पुष्कर का विशेष योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *