नारायणपुर : बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हुई हत्या, जिला के पत्रकारों द्वारा जताया गया दुःख,पत्रकार साथी को दी गई श्रद्धांजलि, एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही एवं पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी एवं 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने हेतु मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बीजापुर जिले के दबंग युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात आज 4 दिसंबर को नारायणपुर जिले के जय स्तंभ चौंक चौक स्थित पुराना लोक निर्माण विश्रामगृह में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस सभा में जिले भर के पत्रकार साथी जुटे और दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की पत्रकारों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारो ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु साय से मांग की है कि बीजापुर में स्वतंत्रत करने वाले पत्रकार चंद्राकर की हत्या के मामले में जल्द से जल्द कारवाई की जाए ज्ञापन में कहा गया है कि बीजापुर में पत्रकारों की स्वतंत्रता पर आक्रमण हो रहा है और यदि इस तरह से घटनाएं रोकथाम नहीं कही गई तोछत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के लिए सबसे बुरा दौर साबित होगा
पत्रकार साथियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल हथियारों की कड़ी सजा दी जाए और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए उनके संपत्ति को भी कुर्क किया जाए साथी दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी प्रदान की जाए साथ ही मुकेश चंद्राकर की शहीद का दर्जा देने की मांग की गई है l
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि हत्यारों के संदिग्ध ठेकेदारों के संबंध बीजापुर के कुछ अफसरों से है और तीन दिन तक परिजनों और पत्रकारों को वास्तविकता से दूर रखा गया जिससे हत्यारों को भगाने का अवसर मिला पत्रकारों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है
इसके अलावा प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की अपील की गई है
पत्रकारों की इस एकजुटता और संघर्ष को देखते हुए यह मामला प्रदेशभर में सुर्खियों में बना हुआ है l