Crime Education समीक्षा बैठक

नारायणपुर: महिलाओ का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण कार्यशाला सह प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष मे महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर 1 फरवरी 2024 /महिलाओ का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला सह प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष मे महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया|


उक्त कार्यशाला मे मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक आशा रानी विशिष्ट अतिथि उप पुलिस अधीक्षक मोनिका मरावी एवं स्थानीय शिकायत समिति के अध्यक्ष सदस्यगण एवं सभी विभागो मे गठित आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित थे
महिला बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत धुर्वे ने सभी प्रतिभागियो से आग्रह करते हुए कहा कि समिति द्वारा क़ानून का उचित तरीके पालन किया जाये और जो महिला आंतरिक समिति मे अपनी बात खुलकर नहीं रख पा रही है वो जिला स्तर पर गठित स्थानीय शिकायत समिति से सलाह लें सकते है|


महिला संरक्षण अधिकारी किरण नैलवाल चतुर्वेदी द्वारा अधिनियम के प्रावधनो के बारे मे विस्तार से से जानकारी देते हुए आंतरिक समिति के कार्य दायित्वों के बारे मे विस्तार से चर्चा किया|


स्थानीय शिकायत समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने कार्यालय मे सभी महिलाओ को सम्मानपूर्वक कार्य करने की सलाह दी एवं कार्यस्थल पर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी पर विरोध करने की सलाह दी एवं अपनी बातें समिति के समक्ष रखने को कहा कार्यशाला मे प्रतिभागियो ने क़ानून के बारे मे चर्चा किया | विभाग मे गठित आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष सदस्यगण एवं स्थानीय समिति के अध्यक्ष सदस्यगण कार्यशाला मे उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *