न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 05 फरवरी 2024 – प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना का लाभ प्रदेश के मूल निवासी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यकक्ता महिलाओं को मिलेगा। इस योजना में शामिल होने के लिए परिवार की आर्थिक आय ढाई लाख रुपए से कम वार्षिक रखी गई है। इस योजना का लाभ विवाहित 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को मिलेगा। एक हजार रुपए सरकार की ओर से मिलना भी उनके आर्थिक विकास के लिए फायदेमंद साबित होगा। महिलाओं को मिलने वाली इस योजना का लाभ से उनके आर्थिक दशा में सुधार आएगी तथा यदि महिलाये कुछ पैसा बचा सके तो आगामी भविष्य के लिए उसका उपयोग कर सकती है। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक दशा में सुधार होगा थोड़ी-थोड़ी बचत कर वे अपने लिए आवश्यक जरूरत के समान खरीद कर अपना शौक भी पूरा कर सकती है। महतारी वंदन योजना को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
जिले के बेनूर परियोजना के अंतर्गत निवासी श्रीमती सुमती नाग ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विश्णुदेव साय निर्णय अनुसार प्रदेश के सभी पात्र महतारियों को प्रतिमाह एक हजार रूपये देने के निर्णय से हम लोग बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि एक हजार रुपए सरकार की ओर से उनके आर्थिक विकास के लिए मदद मिलेगी। श्रीमती गीता नाग ने कहा कि महतारी वंदन योजना प्रारंभ होने वह बहुत खुश है, वें बताती है कि इस इस योजना से प्राप्त राशि का वह घरेलू जरूरतों एवं बच्चों की पढाई में उपयोग करने कही। उन्होने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विश्णुदेव साय को महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया।