Special Story

नारायणपुर : बंगीय समाज द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127 वी जयंती के रूप में पराक्रम दिवस मनाया गया, केदार कश्यप ने कार्यक्रम को किया संबोधित

सुभाष चंद्र बोस जी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रदेव की सेवा में लगे हुए हैं-केदार कश्यप

नारायणपुर।  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर आज देश उन्हें नमन कर रहा है। जिले नारायणपुर में भी आज प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बंगीय समाज द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर नारायणपुर स्थित सुभाष चौक में पराक्रम दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में नारायणपुर क्षेत्र के डी.एन.के. कॉलोनी सेक्टर,बांग्लापरा सेक्टर,बखरूपारा सेक्टर,छोटेडोंगर सेक्टर,मुंजमेटा सेक्टर,बेनूर सेक्टर एवं समस्त सेक्टर के बंगीय समाज के बच्चे,महिला, एवं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बंग समाज के लोग उपस्थित थे।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वनमंत्री केदार कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आश्रम से अनुभुवावनन्द महाराज जी, बीजेपी पार्टी जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम, बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता गौतम गोलछा जी कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्थानीय विधायक एवं वनमंत्री केदार कश्यप द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र के प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों द्वारा घोष वादन कर राष्ट्रगान का उच्चारण किया गया । जिसके बाद विशिष्ट अतिथि द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए असाधारण प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। उनके अद्वितीय साहस और करिश्मे ने भारतीयों को औपनिवेशिक शासन के खिलाफ निडरता से लड़ने के लिए प्रेरित किया। उनके शक्तिशाली व्यक्तित्व का हमारे स्वतंत्रता संग्राम पर गहरा प्रभाव पड़ा। हमारे देशवासी नेताजी को कृतज्ञतापूर्वक सदैव याद रखेंगे।’ उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एवं संबोधित करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह पराक्रम दिवस सम्पूर्ण भारत वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार आज भी युवाओं को उतना ही प्रेरित करती हैं जितना कि आजादी के आंदोलन के दौरान करती थीं। एक बार उन्‍होंने कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है। जबकि दूसरों से ली गई ताकतें उधार की होती हैं जो घातक साबित हो सकती है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार आज भी युवाओं को उतना ही प्रेरित करती हैं जितना कि आजादी के आंदोलन के दौरान करती थीं। एक बार उन्‍होंने कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है। जबकि दूसरों से ली गई ताकतें उधार की होती हैं जो घातक साबित हो सकती है।

वनमंत्री ने कहा कि गलतियों को अगर आप चुपचाप देखकर अनदेखा कर रहे हैं तो इससे बड़ा अपराध कोई नहीं। सुभाष चंद्र बोस भी लोगों को यह प्रेरणा देते थे कि याद रखो अगर तुम अन्‍याय सह रहे हो, अपराध देख रहे हो या गलत के साथ समझौता कर रहे हो तो यह सबसे बड़ा अपराध है। नेता जी हमेशा उच्‍च विचारों पर चलना स्‍वीकार करते थे। उन्‍होंने अपने विचारों में भी यह कहा था कि अगर आप उच्‍च विचारों के साथ जीवन जीते हैं तो यह आपकी कमजोरियों को दूर करने का ताकत देती है इसलिए हमें उच्‍च विचारों के साथ जीना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी जी का जताया आभार, कहा प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रसाधक हैं

इस मौके पर वनमंत्री केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी जी का जिक्र करते हुए कहा कि नेता जी के आदर्शों पर चल रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हम सबने मोदी जी का त्याग और समर्पण देखा ही है। सुभाष चंद्र बोस की तरह मोदी जी भी दिन रात राष्ट्र देव की सेवा में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के असली नायकों को पहचान दिलाने का कार्य किया है।

केदार ने कहा कि आज के दिन को हम पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं यह मोदी जी के इच्छाशक्ति का परिणाम है। हमने देखा है कि किस तरह से पिछले 70 सालों में केवल एक ही परिवार का गुणगान होता रहा आज भारत भूमि के प्रत्येक राष्ट्र भक्त को सम्मान मिल रहा है।

इस पावन अवसर पर बंगीय समाज के जिलाध्यक्ष कार्तिक नंदी के द्वारा मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जिसके पश्चात समाज के सभी युवाओ एवं समाज के सदस्यों को अपना उदबोधन देते हुए उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अदम्य भावना और अटूट प्रतिबद्धता हम सभी को प्रेरित करती रहती है। आजादी के लिए नेताजी का आह्वान ‘मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे शक्तिशाली शब्दों में समाहित है, जो इतिहास में आजादी के लिए एक रैली के रूप में गूंजता है। यह दिन भारत को सर्वोपरि रखने और एकजुट, समृद्ध और स्वतंत्र भारत की दिशा में अथक प्रयास करने की याद दिलाता है। नेताजी के दिये उपदेश का पालन करते हुए हम सभी अपने जीवन मे आगे बड़े एवं संकल्प लें कि देश और समाज की सेवा के लिए हम सभी सदैव आगे बढ़ कर कार्य करेंगे।

जिसके पश्चात बंगीय समाज द्वारा सुभाष चौक से प्रभात फेरी निकाला गया जो जिले के सुभाष चौक से प्रारंभ होते हुए  चांदनी चौक,सोनपुर रोड, पुराना बस स्टैंड,गायत्री मंदिर, डी. एन. के. कॉलोनी से होते हुए वापस सुभाष चौक में समाप्त हुई जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चों, महिला,पुरूष एवं समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए, प्रभात फेरी के पश्चात बंगीय समाज द्वारा सभी समाज के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों एवं समाज के वरिष्ठजनो का सम्मान किया गया साथ ही छोटे छोटे बच्चों द्वारा का रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी, कार्यक्रम के अंत मे समाज द्वारा सामूहिक भंडारा का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *