Education

नारायणपुर : शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् लोकतंत्र और प्रजातंत्र पर आधारित मतदाता जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 28 फरवरी 2024 – आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आज 28 फरवरी को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के हॉल में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अवसर पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमे लोकतंत्र और प्रजातंत्र पर आधारित मतदाता जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपने वक्तव्य व्यक्त किए। स्वीप प्रोफ़ेसर नोडल अधिकारी श्री बी. डी. चांडक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने और मतदान को शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देवे और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। मतदान भविष्य का विधाता होता है। महाविद्यालय के युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदाता मतदान कर अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बड़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर चारामा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के. के. मरकाम ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका, पत्रकारिता चारों स्तंभ हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान किए हुए खड़े हुए हैं। हमें गर्व है हमारे लोकतंत्र पर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमारे संविधान निर्माता पर हमे गर्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने की। डॉ. कुंजाम ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि प्रत्येक वोट लोकतंत्र के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी खिलेश्वरी साहू, द्वितीय स्थान कुमारी नितिका महंत, तृतीय स्थान कुमारी रेशमा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में मतदाता जागरूकता की सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *