न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर :-6 मार्च 2024/ राष्ट्रीयआविष्कार अभियान अन्तर्गत प्रांरभिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के कुशल मार्गदर्शन में जिले उच्च प्रथमिक एवं हाई.हायर सेकंडरी स्कूलों के गणित एवं विज्ञान मे रूची रखने वाले चयनित बच्चों को कलेक्टर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया| साथ ही कलेक्टर द्वारा बच्चों को एक्सपोजर भ्रमण के उद्देश्य, एवं लाभ को भी बच्चों के द्वारा साझा करते हुये बच्चों को मोर्टीवेट किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा श्री राजेश मिश्रा,सहायक कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला नोडल राष्ट्रीय आविष्कार अभियान श्री उमेश कुमार रावत उपस्थित थे। संभागीय मुख्यालय अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण में मेडिकल कॉलेज,मानव संग्रहालय, बादल सस्कृति,एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, लामनीपार्क,नगरनार स्टील प्लांट का भ्रमण कराया गया ।
भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सांईस मैथ के प्रति जाग्रत करना अभिरूचि बढाना है।बच्चों को मेडीकल कॉलेज के विभिन्न सेक्शन जैसे बायोकेमैट्रिक विभाग,बायोटेक्निकल,अत्याधुनिक उपकरण से लैस प्रयोगशाला,केज्युलिटी, मीजियम ओपीडी ,जूनियर डाक्टर्सो एंंव स्टाप ने बच्चों को विभिन्न सेक्शन से अवगत कराया इस दौरान कुछ बच्चें डाक्टर से प्रश्न कि डाक्टर बनने के लिए क्या-क्या करना होता है उन्होनें नीट एग्जाम क्या है कैसे तैयारी करनी है के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।तत्पश्चत बादल,एयरपोर्ट,लोमनी बर्ड पार्क, मनोरंजन स्थल देख प्रफुल्लित हुए। यह कार्यक्रम श्री राजेश मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन मे सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री उमेश रावत के कुशल नेतृत्व मे इस शैक्षिक भ्रमण को 10 सदस्यीय टीम बनाकर सम्पन्न कराया गया। इस भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रुचि साव, श्री सोमनाथ भोयर, श्री लक्ष्मी बघेल, श्री राजेश स्वामी, श्री बलराम साहू, श्रीमती अनुपमा यादव,श्री श्याम सिंह दुगा, अजमेर भण्डारी सहित उपस्थित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा ।