सहकारिता मंत्री के संज्ञान में आते ही नप गया अधिकारी, आदिवासी महिला को मिला त्वरित न्याय
नारायणपुर। आदिवासी महिला का धान जब्त करने वाले अधिकारी पर सहकारिता मंत्री व नारायणपुर विधानसभा के विधायक केदार कश्यप ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों कोंडागांव में एक आदिवासी महिला धान बेचने धान खरीदी केंद्र कोंडागांव जिले के बड़े राजपुर तहसील अंतर्गत धान खरीदी केंद्र बांसकोट गयी थी। जहां महिला कृषक कमितला मरकाम बेवा नोहर सिंह मरकाम निवासी ग्राम बालेंगा के द्वारा धान खरीदी नियम को पूरा करते हुए ट्रैक्टर में 192 कट्टा धान को जिला के सहकारिता अधिकारी ने जब्त कर लिया था। नियम के विरुद्ध महिला को परेशान करने व दुर्व्यवहार की शिकायत मंत्री केदार कश्यप के पास पहुँचा।
मंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश, आदिवासी महिला को धान वापस
इस घटना की संपूर्ण जानकारी सहकारिता मंत्री केदार कश्यप को प्राप्त हुआ। जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने जवाबदेह अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही प्रकरण में मामला पंजीबद्ध न करते हुए जब्त किए गए मोटा धान 192 बोरा को महिला कमीतला बाई को वापस कर दिया गया।
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नही, ईमानदारी से करें काम
सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जनता के साथ सलीके से पेश आएं। भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों की सरकार है। विष्णुदेव सरकार के लिए जनता का हित सर्वोपरि है। आम जनता के साथ अधिकारियों का दुर्व्यवहार बर्दाश्त के बाहर है। यदि अधिकारी जनता की सेवा करने में असक्षम हैं तो उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार भी न करें।
मंत्री केदार ने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए हम सरकार में आएं हैं। जनता ने जो भरोसा जताया है उसे हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसलिए अधिकारी भी इस बात को भलीभांति समझ लें और जान लें समस्या का समाधान हर सम्भव हो।