अनिश्चितकालीन हड़ताल अव्यवस्था कार्यवाही

नारायणपुर : निक्को जायसवालआमदाई माइंस के ट्रांसपोर्टर के मनमानी के विरुद्ध ट्रांसपोर्टर को हटाने परिवहन संघ हुए एकजुट,ट्रांसपोर्टर पर लगाया गंभीर आरोप, आमदई माइंस की परिवहन सेवा हुई ठप्प, मां दंतेश्वरी परिवहन कल्याण संघ को मिला जिला मालक परिवहन संघ के सहयोग का प्रस्ताव -न्यूज बस्तर की आवाज

न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर /जिले के छोटेडोंगर में संचालित आमदई माइंस खदान में स्थानीय परिवहन समिति द्वारा पिछले 4 दिन से ट्रांसपोर्टर की मनमानी से तंग आकर ट्रांसपोर्टर को हटाने का रखा मांग, जब तक नया ट्रांसपोर्टर नियुक्त नही किया जाता तब तक माइंस से लौह अयस्क परिवहन सेवा बंद करने का किया आह्वान।

 

ट्रांसपोर्टर पर दंतेश्वरी समिति द्वारा लगाया गया गंभीर आरोप


दंतेश्वरी परिवहन समिति द्वारा निक्को जायसवाल माइंस प्रबंधक को ट्रांसपोर्टर को हटाने हेतु मांग का ज्ञापन देते हुए ट्रांसपोर्टर पर लगाया मनमानी करने का गंभीर आरोप, स्वास्तिक ट्रांसपोर्टर का परिवहन कार्य में लगे वाहन मालिकों का भाड़ा एवं भुगतान का हिसाब, समिति से बर्ताव संतोषप्रद नहीं है, समिति के द्वारा कई बार निवेदन भी किया गया, फिर भी ट्रांसपोर्टर के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। और प्रत्येक वाहन मालिक के हिसाब में हर माह 5 से 6 हजार रूप- तक भाड़ा राशि खाते में कम डाला जाता है। कई वाह मालिक कम डिजल का उपयोग करते हैं। जबकि ट्रांसपोर्टर के द्वारा पूरा डिजल का पैसा काटकर भुगतान किया जाता है, और स्थानीय समिति के द्वारा बार – बार. निवेदन करने पर भी बाहरी गाड़ियों को ट्रांसपोर्टर के द्वारा मनमानी ढंग से अधिक से अधिक गाड़िया लगान जाता है, ही अत्यधिक गाड़ी भेजने के कारण स्थानीय समिति के गाड़ियों को लोंडिंग नही मिल रहा है, जब की उनसे फोन के माध्यम से बात किया जाता है, मंत्रियों का नाम लेकर समिति को दबाव बनाया जाता है। इस कारण से कोई बात समिति का नही माना जाता है विशेषकर आज तक सही समय पर भुगतान नही किया जाता है। इसलिए हम स्थानीय समिति ट्रांसपोर्टर के कार्य से असंतुष्ट है। साथ ही उपरोक्त कारणों से स्थानीय समिति निवेदन करता है कि दूसरे ट्रांसपोर्टर की व्यवस्था करें। जब तक संसपोर्ट की व्यवस्था नही होती, तब तक परिवहन कार्य पूर्ण बन्द रहेगा।

स्थानीय दंतेश्वरी परिवहन समिति को जिला मालक परिवहन संघ का मिला समर्थन

नारायणपुर मालाक परिवहन संघ के जिलाध्यक्ष किशोर आर्या के निर्देशानुसार नव निर्वाचित परिवहन संघ सचिव रुपेश देवांगन जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन उपरांत अपने युवा साथियों के साथ मां दंतेश्वरी परिवहन कल्याण समिति, छोटेडोंगर के अध्यक्ष तामेश उसेंडी और सचिव लकी कृशान से की मुलाक़ात और इस वार्ता में नारायणपुर जिलेवासियो के 500 से अधिक ट्रक मालिको के हक़ को ध्यान में रखते हुए उनके आंदोलन में 1500 रुपये भाड़ा करने की की माँग के लिए नारायणपुर परिवहन संघ के साथ आने का प्रस्ताव रखा और कहा छत्तीसगढ़ में सबसे कम भाड़ा अमदायी माइंस निक्कों के द्वारा ही दिया जा रहा जबकि पेमेंट के लिए भी परेशान किया जाता है पैसा कम मिलता है जिससे गाड़ी मालिक क़र्ज़तले दबे हुए है अगर अभी दोनो संघ साथ नहीं हुए नारायणपुर / डोंगर तो जिले वासी का भविष्य अंधकारमय निश्चित रूप से तय है। जिले वासियों के सभी ट्रक मालिको की समस्या को देखते हुए हमे एकजुट होकर ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध आवाज उठाना होगा, आज तक हम अलग अलग अपने हक की आवाज उठाए जिसका पूरा आर्थिक लाभ ट्रांसपोर्टर को मिला और उनके मनमानी के शिकार हम सभी स्थानीय ट्रक मालिको को आज भी भुगतना पड़ रहा है, जिसके कारण जिले के 500 से अधिक ट्रक मालिको को लौह अयस्क परिवहन से  आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। और  ट्रांसपोर्टर के मनमानी के चलते ट्रांसपोर्टर के मुनाफा में निरंतर इजाफा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *