समय सीमा की बैठक
जिले के देवगुड़ी मातागुड़ी और घोटुल में भी एक सप्ताह में वृक्षारोपण पूर्ण कराएं – कलेक्टर
एक पेड़ मां के नाम करें पौधरोपण
संपूर्णता अभियान के अंतर्गत जिले के हाट बाजारों में शिविर लगाने के निर्देश
न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 16 जुलाई 2024 // साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लिया गया। कलेक्टर मांझी ने जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये। जिला स्तरीय अधिकारारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के देवगुड़ी मातागुड़ी और घोअुल में एक पेड़ मां के नाम तहत् पौधरोपण कार्य करना सुनिश्चित करें। जनपद सीईओ नारायणपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि शिव मंदिर से ग्राम तेलसी तक सड़क के दोनो ओर पौधरोपण कराएं। इसी प्रकार जिले के अंदरूनी क्षेत्र में स्थापित पुलिस कैंप में भी लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण करने के लिए निर्देशित कियें हैं, जिसमें कटहल, अमरूद, नारियल, पपीता, केला, आम, नीबू, अमलताश, गुलमोहर और अशोक के पौधे का रोपण कराने के निर्देशित किये। कलेक्टर श्री मांझी ने माहका से बिंजली तक सड़क के दोनो किनारे फलदार एवं छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिये। उन्होेंने स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में लगभग 500 पौधे लगाने निर्देशित किये। कलेक्टर मांझी ने मुख्यालय स्थित बंधुआ तालाब के चारो ओर फलदार पौधरोपण करने हेतु नगरपालिक के सीएमओ और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। नीति आयोग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यों को जिले के पहुंचविहिन क्षेत्रों के ग्रामिणों तक पहुंचाने के लिए हाट बाजारों में शिविर लगाकर जानकारी दी जाए।
कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को समय पर मिल सके। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले में स्थापित नवीन पुलिस कैंप के अंतर्गत 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामों में विद्युत, पुल पुलिया, सड़क, पानी, आंगनबाड़ी भवन, उपस्वास्थ्य केन्द्र सहित मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र पहुंचाने का निर्देश संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया। इस योजनांतर्गत जिले के युवाओं को उनके रूचि अनुसार कौशल प्रशिक्षण देकर योजनाओं से लाभांवित कराना सुनिश्चित करें। अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 अंतर्गत योजना तैयार करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये, जिसमें अटल मानिटरिंग पोर्टल में स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी भेजने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जनमन योजना, मनरेगा अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। उन्होनें तेंदूपत्ता संग्राहक सर्वेक्षण कार्य में आ रही समस्याओं का निराकरण पूर्ण कराने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए पशु चिकित्सा भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश राजस्व विभाग को दिये। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप राज्य में आदिवासी बहुल्य बस्तर एवं सरगुजा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु रणनीती तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के सेवानिवृति संबंधी दस्तावेज दुरूस्त करें ताकि उन्हें सेवानिवृत पश्चात समय पर पेंशन प्राप्त हो सके। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनदर्शन में आय, जाति, निवास और वनाधिकार पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण कराएं। जिले के आश्रम छात्रावासों के बच्चों को मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए छात्रावासों को साफ सफाई रखने और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने मलेरिया से बचाव के लिए आश्रम छात्रावासों मे रहने वाले बच्चों को मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए सहायक आयुक्त को निर्देशित किये। जिले के ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करने के नियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रत्येक माह के 25 तारीख तक निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में डीएफओ शशिकानंदन के, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एस.डी.एम. अभयजीत मंडावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रविकांत ध्रुवे, जनपद सीईओ एलएन पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।