न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर जिला के पोर्टाकेबिन आवासीय विद्यालय देवगांव में अबुझमाड़ के विभिन्न क्षेत्रों के बच्चे पढ़ते हैं जिसमें कुछ शाला त्यागी बच्चे भी होते हैं उनके गणितीय ज्ञान को बढ़ाने के लिए अधीक्षक रंजीता नाग द्वारा बच्चों के पढ़ाई के स्तर व बौद्धिक विकास बढ़ाने के लिए बहुत ही रोचक तरीक़े से सीखने और सिखाने की एक अभिनव पहल की गई है जिसमें गणित के भय को दूर करने के लिए गणित पार्क का निर्माण किया जा रहा है इस तरह के वातावरण में बच्चों को ज्यामितीय आकृतियों को द्विविमिय और त्रिविमीय ढांचे में देखकर सहजता से बुनियादी दक्षता हासिल करने में सहायता मिलेगी।
इस तरह के मॉडल के उपयोग से शिक्षक और बच्चों को पढ़ाने और पढ़ने में मदद मिलेगी। साथ ही यहां छोटे बच्चों के लिए सांइस पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है जिससे बच्चों में वैज्ञानिक अभिवृत्ति को बढ़ावा मिल सके। अधीक्षक का यह प्रयास बच्चों में एक दूरगामी सकारात्मक परिणाम लाएगा।