प्रेस विज्ञप्ति
जिला नारायणपुर
दिनांक 19.12.2024
इस वर्ष में अब तक का 07वां नवीन कैम्प घोर नक्सल प्रभावित अबुझमाड़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम कच्चापाल में स्थापित किया गया।
नवीन कैम्प स्थापना से क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आयेगी तथा साथ ही विकास कार्यो में भी इससे मदद मिलेगी।
क्षेत्र में ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजनाओं का होगा समग्र रूप से विस्तार।
नवीन कैम्प कच्चापाल थाना कोहकामेटा ओरछा ब्लाक अबुझमाड क्षेत्रान्तर्गत स्थित है।
नवीन कैम्प कच्चापाल में स्थापित करने में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 133वीं, 135वीं, 11वीं, 162वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला नारायणपुर अन्तर्गत थाना कोहकामेटा के ग्राम कच्चापाल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों, कोहकामेटा-ईरकभट्टी-कच्चापाल-तोके-कुतुल मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान करने एवं शासन प्रशासन के विकास कार्यो में सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से दिनांक 18.12.2024 को नारायणपुर पुलिस डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 133वीं, 135वीं, 162वीं, 11वीं वाहिनी के द्वारा घोर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम कच्चापाल में नवीन कैम्प स्थापित किया गया है।
ग्राम कच्चापाल ओरछा ब्लॉक, कोहकामेटा तहसील व थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। ग्राम कच्चापाल में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। कच्चापाल में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। शासन के मंशानुरूप नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ विकास कार्यो में तेजी आयेगी।
ग्राम कच्चापाल में नवीन कैम्प स्थापित होने से सरकार की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को प्राथमिकता से आस-पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा एवं गांव क्षेत्र में जन समस्या निवारण शिविर आयोजन किया जाकर ग्रामीणों के समस्याओं का यथासंभव निराकरण किया जायेगा। ज्ञात हो कि कच्चापाल कैम्प खुलने के साथ ही इस समय माड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सघन नक्सल विरोधी अभियान जारी है, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के ग्रामीण अब भय व हिंसामुक्त होकर जीवन जी रहे है एवं ग्रामीणों में नक्सली भय से आजादी की आशा जगी है और ग्रामीणों को विचारों की अभिव्यक्ति मिली है। श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री नवल सिंह सेनानी 135वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री विनय कुमार उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी, लौकश बंसल, अविनाश कंवर, श्री सोनू वर्मा रक्षित निरीक्षक नारायणपुर द्वारा स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कैम्प खोला गया है। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 133वीं, 135वीं, 162वीं, 11वीं, वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही