*तृतीय छत्तीसगढ़ मेन्स फुटबॉल लीग का हुआ आगाज
न्यूज बस्तार की आवाज @/ नारायणपुर छतीसगढ़ फुटबॉल संघ और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के संयुक्त तत्त्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य में तृतीय छत्तीसगढ़ मेन्स फुटबॉल लीग का शुभारंभ दिनांक 18 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में आर.के.एम. फुटबॉल अकादमी, नारायणपुर और महामाया फुटबॉल क्लब सूरजपुर के मध्य हुए मैच से हुआ। तृतीय छत्तीसगढ़ लीग के प्रथम मैच में आर.के.एम. ने महामाया क्लब को 3 – 1 से हराकर अपना विजय अभियान प्रारंभ किया।
आर.के.एम. के ओर से प्रथम गोल मनोज लेखाम ने शुरू के 8वे मिनट में किया। मनोज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। संतोष और हृषी ने भी 24वे और 67वे मिनट में 1 -1 गोल किया। सूरजपुर के ओर से कामेश्वर राजवाड़े ने 72वे मिनट में एक गोल कर स्कोर 3-1 पर ला दिया।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि थे स्वामी पूर्णानन्द जी महाराज, बेलुड़ मठ, विशिष्ट अतिथि श्री मोहनलाल जी, सहायक महासचिव, छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ, स्वामी व्याप्तानन्द, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर थे। अन्य अतिथियों में श्री एस आर कुंजाम, प्राचार्य, आत्मानन्द महाविद्यालय, नारायणपुर, स्वामी अनुभवानन्द, श्री ए के मेनन, सचिव, नारायणपुर जिला फुटबॉल संघ, श्री ए के फारुखी, श्री रंजन चौधरी, कोच, अंडर-20 फुटबॉल टीम एवं अन्य साधुवृन्द उपस्थित थे।
आपको बता दे कि इसके पहले दो बार 2022 एवं 2023 के छत्तीसगढ़ मेन्स लीग में आर.के.एम. फुटबॉल अकादमी चैंपियन रहा और आई लीग द्वितीय और तृतीय डिवीजन लीग के लिए क्वालीफाई किया था। इस बार भी जो टीम चैंपियन होंगे उस टीम को आई लीग खेलने का मौका मिलेगा।
यह तृतीय छत्तीसगढ़ लीग में कुल 7 टीमें भाग लिया है। सभी टीम को हर टीम के साथ दो दो मैच खेलना होगा। कुल 42 मैच लीग खेला जाएगा।