न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर/कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ओरछा जिला(नारायणपुर) छत्तीसगढ़ में अध्ययनरतू छात्राओं को हो रही समस्या और अपने अधीक्षका के विरुद्ध लगाया हॉस्टल का सामान और छात्रों का साइकिल बेचने का गंभीर आरोप…छात्रों का कहना है कि वे लोग गर्मी की छुट्टी में घर चले गए थे तब अधीक्षका मेम के द्वारा उनका साइकिल बेच दिए उनसे पूछे भी नहीं। जब वे लोग आश्रम वापस आए उनका साइकिल नहीं मिला, बाद में पता चला कि उनका साइकिल बेच दिया गया है।
समस्त बच्चों की छात्रवृत्ति 2023 का पैसा हर बच्चे का ₹400 नहीं डाला गया, जो 15 कॉपियां मिलती थी अभी 5 कॉपी ही मिल पाई है। पहले कपड़े धोने का साबुन 4 मिलता था ,अभी 2 मिल रहा है। और यदि बच्चे बीमार हो रहे हैं। देखना पूछना कोई खबर नहीं लेना, बच्चों का कहना है वे लोग कुछ भी बात मेम को बताने जाते हैं उन बच्चों को डरा धमका कर चुपचाप करा दिया जाता है। उन बच्चों कि जिला प्रशासन से अनुरोध है हमारी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यहां की अधीक्षक का जिसका अच्छा व्यवहार नहीं है। उस पर कठोर कार्यवाही की जाए ताकि हम बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। जो परेशानियां हम बच्चों पर हो रही है उससे निजात मिल सके।