कार्यवाही

नारायणपुर : कापसी में 16 वर्षीय नाबालिग ट्रक चालक की ट्रक पलटने से हुई मौत मामले को उठाने वाले पत्रकार को दंतेश्वरी परिवहन समिति के अध्यक्ष ने जानकारी साझा हेतु बुलाया, समिति एवं निक्को जायसवाल कंपनी के किराए के गुंडे द्वारा पत्रकारों को छोटेडोंगर बुलाकर किया गया अभद्रता

दंतेश्वरी परिवहन समिति एवं निक्को जायसवाल कंपनी के किराए के गुंडे द्वारा पत्रकारों को छोटेडोंगर बुलाकर किया गया अभद्रता

न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर/ न्यूज बस्तर की आवाज चैनल द्वारा रविवार को लौह अयस्क परिवहन कार्य में नाबालिग चालक द्वारा किए जा रहे परिवहन कार्य में ट्रक मालिक महेश कश्यप एवं स्थानीय दंतेश्वरी परिवहन समिति की लापरवाही को प्रमुखता से उजागर किया जिसके बाद दंतेश्वरी समिति के अध्यक्ष द्वारा न्यूज बस्तर की आवाज चैनल के सूरज सरकार,ब्यूरो चीफ,बस्तर संभाग को आवश्यक चर्चा एवं जानकारी साझा हेतु दीपावली के दिन दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को छोटेडोंगर बुलाया।

उक्त प्रस्तावित चर्चा में कुछ अनहोनी या उपद्रव होने की आशंका हमारे ब्यूरो चीफ को पहले ही हो गई थी, जिसके बाद भी पूरे निडरता एवं निष्पक्ष एवं निस्वार्थ पत्रकारिकता हेतु वह समिति के पदाधिकारियों से मिलने को तैयार हो गए, इस प्रस्तावित चर्चा के बारे में वह अपने जिला पत्रकार संघ के साथियों को भी अवगत कराया जिसके बाद संघ एवं सहयोगी अन्य पत्रकार मामले की गंभीरता को भांपते हुए वह भी साथ जाने के लिए तैयार हुए।

छोटेडोंगर में दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद दंतेश्वरी परिवहन समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात हुई जिसके बाद बहुत सारे तथ्यों पर बातचीत हुई एवं अनभिज्ञ जानकारी भी समिति द्वारा साझा की गई जो कि विचारणीय है।

कुछ देर बाद परिवहन समिति/निक्को प्रबंधक के पाले हुए गुंडे या कहे भाड़े के एक टट्टू संतोष बिठुलें/पिता निवासी छोटेडोंगर ने उक्त बैठक में पहुंचकर खलल डालने का प्रयास किया और 16 वर्षीय नाबालिग वाहन चालक के मौत के मामले को लेकर हमारे चैनल के ब्यूरो चीफ,बस्तर संभाग, के साथ एवं साथी पत्रकारों के साथ अभद्रता पूर्ण बातचीत, धमकी और गाली गलौच किया गया, तथा मेरे एरिया में तुम लोग आए हो मैं जो चाहूंगा वो कर सकता हूं तुम्हारे साथ,तुम लोग कुछ नहीं कर सकते मेरा,नारायणपुर जिले के कई नामजद पत्रकारों को अपने जेब में रखने के बात कही, तुम लोग हमारा कुछ……🤬 नहीं सकते हो, हमारे इशारे पर वहां के कुछ पत्रकार लिखते है जो हमारे पाले हुए है, मैं जैसा चाहूंगा वैसा ही होगा।

फिर सभी पत्रकारों द्वारा उस पालतू गुंडे को समझाइश भी दी गई सही तरीके से बात करो, हम सभी समिति के बुलाने पर आवश्यक चर्चा करने आए है न कि आपकी फालतू बातें को सुनने, इतने में उसने फिर से जोर जोर से चिल्लाकर कहने लगा और धौंस देकर कहने लगा तुम लोगों को मेरी औकात नहीं पता मेरे एक कहने से निक्को का झा (प्रबंधक) पहुंच जाता है मै छोटेडोंगर में फुटबॉल टूर्नामेंट (CPL) का आयोजन कर रहा हूं जिसका पूरा पैसा निक्को प्रबंधक झा द्वारा दिया गया मै जो बोलूंगा वो करेगा, निक्को प्रबंधक छोटेडोंगर और जिला नारायणपुर वासियों के लिए कुछ नहीं करेगा लेकिन मैं जो बोलूंगा वो करना पड़ेगा, इतने में साथी पत्रकारों ने कहा तुम निक्को के दलाली करते हो क्या तब उसने कहा जो समझना है समझ सकते हो, मैं जिस गाड़ी को लोडिंग के लिए भेजूंगा उसको लोडिंग देना पड़ेगा चाहे उसका कोई भी वैध दस्तावेज न हो, मेरे इशारे पर गाड़ी चलेगा जो होगा वो मै देख लूंगा,माइंस हमारे गांव में है न कि तुम्हारे नारायणपुर में।

समस्त चर्चा उपरांत परिवहन समिति एवं निक्को जायसवाल के अधीनस्थ पल रहे कुछ लोगों को इस प्रकार से मीडिया की निष्पक्ष बातों को दबाने के लिए शाम, दाम,दंड और भेद का प्रयोग करने के लिए तैयार किया गया है यह बात समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात होने पर ज्ञात हुआ ,लेकिन मीडिया ऐसे पालतू और भाड़े के लोगों के इशारे में नहीं लिखेगी जो सच है वो जनता के सामने निष्पक्ष और निस्वार्थ रूप से रखेगी, चाहे उसका परिणाम जो भी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *